रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी पहुंचे अयोध्या

लखनऊ, 31 दिसंबर (हि.स.)। रक्षा मंत्री Rajnath Singh और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath आज रामनगरी Ayodhya पहुंचे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर अयोध्या पूरी तरह भक्ति और धार्मिक उल्लास में डूबी हुई नजर आई। इस ऐतिहासिक दिन पर राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी पूरी तरह सतर्क रहीं।

हनुमानगढ़ी में दर्शन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

अयोध्या पहुंचते ही रक्षा मंत्री ने सबसे पहले Hanuman Garhi में दर्शन-पूजन किया। हनुमानगढ़ी में विधिवत पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा, शांति और समृद्धि की कामना की। दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में “जय श्रीराम” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

राम जन्मभूमि परिसर में मुख्य समारोह में सहभागिता

हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust के तत्वावधान में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने Ram Mandir पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता की। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद से मंदिर परिसर गूंज उठा।

मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण

धार्मिक कार्यक्रमों के क्रम में रक्षा मंत्री ने Maa Annapurna Temple के शिखर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर को श्रद्धालुओं ने विशेष आध्यात्मिक महत्व का बताया। ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद संतों और श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया।

प्रतिष्ठा द्वादशी पर विशेष अनुष्ठान

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मूल रूप से 22 जनवरी 2024 को पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पर संपन्न हुई थी। हिंदू पंचांग के अनुसार इस तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 31 दिसंबर को पड़ी है। इसी अवसर पर राम मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। ट्रस्ट की ओर से 27 दिसंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय महोत्सव का आज मुख्य दिन रहा, जिसमें देश-प्रदेश से आए अनेक गणमान्य जनों और संत-महात्माओं ने सहभागिता की।

ayodhya

ayodhya 1

जगद्गुरु मध्वाचार्य की देखरेख में हो रहे अनुष्ठान

ट्रस्ट के अनुसार, सभी धार्मिक अनुष्ठान Jagadguru Madhvacharya की देखरेख में विधि-विधान से संपन्न हो रहे हैं। वैदिक रीति से हवन, पूजन और विशेष पाठ कराए जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

G9QbiU_bQAAOwjR

G9QbiU3aYAA9QHl

रामकथा, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला

राम मंदिर परिसर में इन दिनों रामचरितमानस का संगीतमय पाठ, रामकथा प्रवचन, भजन-कीर्तन और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निरंतर श्रृंखला चल रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा और आयोजन की भव्यता को देखते हुए अंगद टीला क्षेत्र में विशाल पंडाल बनाए गए हैं। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनकर आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव का अनुभव कर रहे हैं।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

चमोली: सुरंग के अंदर ट्राली पलटी, 100 से ज्यादा मजदूर-इंजीनियर घायल

भारत बनाम श्रीलंका महिला टी-20: तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में भारत मजबूत स्थिति में

सेना और नौसेना को जल्द मिलेंगी 4.25 लाख क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन

पंजाब विधान सभा में वीबी-जी राम जी योजना के विरोध में केंद्र के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित