पर्यटन स्थलों पर रिकॉर्ड भीड़, होटल फुल, ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। नए साल के स्वागत को लेकर राजस्थान इस समय पूरी तरह उत्सव और पर्यटन की रौनक में डूबा हुआ है। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन शहर जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर और सवाई माधोपुर में देश-विदेश से आए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐतिहासिक किले, महल, झीलें, रेगिस्तान और वन्यजीव अभयारण्य पर्यटकों से गुलजार हैं। होटल, रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस लगभग पूरी तरह फुल हो चुके हैं, जबकि बाजारों और दर्शनीय स्थलों पर देर रात तक चहल-पहल बनी हुई है।
रणथंभौर पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नए साल का समय बिताने सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे हैं। मंगलवार दोपहर उनके रणथंभौर पहुंचने पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। उनके प्रवास को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। राजनीतिक हलकों के साथ-साथ आम लोगों में भी उनकी मौजूदगी को लेकर चर्चा बनी हुई है।
जयपुर के पर्यटन स्थल बने आकर्षण का केंद्र
राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ही आमेर किला, हवा महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, नाहरगढ़ दुर्ग और जंतर-मंतर पर पर्यटकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हवा महल के बाहर सुबह से ही सैलानियों की भीड़ जमा रही, वहीं चांदी की टकसाल रोड और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और अतिरिक्त पुलिस तैनाती की व्यवस्था की है।
जैसलमेर में टूटा पर्यटकों का रिकॉर्ड
रेगिस्तानी शहर जैसलमेर में इस बार न्यू ईयर पर पर्यटकों की संख्या ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आमतौर पर 25 से 31 दिसंबर के बीच जहां करीब तीन लाख सैलानी यहां पहुंचते थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच गया है। सम के मखमली धोरे, सोनार किला और स्थानीय बाजारों में दिन से लेकर देर रात तक जबरदस्त भीड़ बनी हुई है। बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।
उदयपुर में झीलों और बाजारों में रौनक
झीलों की नगरी उदयपुर में भी नए साल के जश्न का माहौल चरम पर है। फतेहसागर झील, पिछोला झील और सिटी पैलेस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। होटल और रिसॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग के चलते कमरों की उपलब्धता लगभग समाप्त हो चुकी है, जिससे पर्यटन कारोबारियों में उत्साह देखा जा रहा है।
धार्मिक स्थलों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खाटू श्यामजी, सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी और सांवलिया सेठ में सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खाटू श्यामजी में पिछले चार दिनों से लगातार भारी भीड़ के कारण दर्शन में डेढ़ से दो घंटे तक का समय लग रहा है, जिसे लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
न्यू ईयर को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
नए साल के जश्न को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने होटल, रेस्टोरेंट और बार संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे ‘शराब पीकर वाहन न चलाएं’ का संदेश अपने ग्राहकों तक जरूर पहुंचाएं। स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव न केवल वाहन चालक बल्कि आम नागरिकों के लिए भी गंभीर खतरा है। महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, डीजे और माइक के नियमानुसार उपयोग तथा हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जवाई लेपर्ड क्षेत्र बना खास आकर्षण
पाली जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में भी न्यू ईयर के मौके पर खास रौनक देखने को मिल रही है। यहां रोजाना 1500 से 2000 पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेपर्ड सफारी, ऑफ रोडिंग और ग्रामीण संस्कृति का अनुभव लेने के लिए देश-विदेश से सैलानी जवाई क्षेत्र का रुख कर रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को भी बड़ा लाभ मिल रहा है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
सोना-चांदी में आज बड़ी गिरावट: रिकॉर्ड तेजी के बाद बाजार ने ली सांस, निवेशक हुए सतर्क
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/30/rajasthan-2025-12-30-15-03-51.jpg)