वैश्विक संकेतों और साल के अंतिम कारोबारी दिनों की सतर्कता ने बाजार को रखा दबाव में

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरे माहौल में हुई। शुरुआती सत्र में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिससे प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ खुले। हालांकि कुछ ही देर में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी आने से बाजार ने संभलने की कोशिश की और सूचकांक थोड़ी देर के लिए हरे निशान में भी पहुंचे, लेकिन यह तेजी टिक नहीं सकी। दोबारा बिकवाली हावी होने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी फिर लाल निशान में लौट आए। सुबह 10 बजे तक दोनों सूचकांक करीब 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में बाजार की चाल

कारोबार के पहले आधे घंटे में बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निवेशक वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के चलते फिलहाल सतर्क नजर आए। साल के अंतिम कारोबारी दिनों में मुनाफावसूली की प्रवृत्ति भी बाजार पर असर डालती दिखी। इसी कारण शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और बाजार सीमित दायरे में ही घूमता रहा।

सेंसेक्स की स्थिति

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 94.55 अंक की गिरावट के साथ 84,600.99 अंक पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढ़ा और शुरुआती 15 मिनट में सेंसेक्स फिसलकर 84,470.94 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद कुछ हैवीवेट शेयरों में खरीदारी आने से सूचकांक ने रिकवरी दिखाई। हालांकि यह सुधार ज्यादा देर नहीं टिक सका। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 27.77 अंक टूटकर 84,667.77 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

निफ्टी में सीमित दायरे की गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी दबाव में नजर आया। निफ्टी ने 1.20 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 25,940.90 अंक से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के कारण यह 25,878 अंक तक फिसल गया। इसके बाद लिवाली आने से निफ्टी कुछ समय के लिए हरे निशान में पहुंचा, लेकिन जल्द ही बिकवाली लौट आई। सुबह 10 बजे तक निफ्टी 6.65 अंक की कमजोरी के साथ 25,935.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।

दिग्गज शेयरों में मिला-जुला रुख

शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों में मिश्रित रुख देखने को मिला। श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीएमपीवी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.98 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई। इन शेयरों में आई खरीदारी ने बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया।

गिरावट वाले शेयरों ने बढ़ाया दबाव

दूसरी ओर मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फिनसर्व, अपोलो हॉस्पिटल, इंटरग्लोब एवियशन और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 0.84 प्रतिशत से लेकर 0.57 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। इन शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा।

बाजार की चौड़ाई रही नकारात्मक

कुल 2,093 शेयरों में सक्रिय कारोबार देखा गया। इनमें से 818 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,275 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि 18 शेयर दबाव में रहे। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 29 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे साफ है कि बाजार की चौड़ाई फिलहाल नकारात्मक बनी हुई है।

पिछले कारोबारी सत्र का हाल

सोमवार को भी बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 345.91 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 84,695.54 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 100.20 अंक यानी 0.38 प्रतिशत टूटकर 25,942.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। लगातार दूसरे दिन कमजोरी बने रहने से निवेशकों में सतर्कता बढ़ी हुई है।

आगे बाजार की दिशा पर नजर

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेत, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजों से भी निवेशकों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। फिलहाल बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

उबला आलू क्यों है शरीर के लिए फायदेमंद ?

बंगाल की सियासत पर अमित शाह का बड़ा बयान: घुसपैठ के मुद्दे पर होगा 2026 का चुनाव

ताइवान मुद्दे पर चीन की अमेरिका को कड़ी चेतावनी: उकसाया तो जवाब हमारी शर्तों पर होगा

पीएम मोदी ने 1943 में पोर्ट ब्लेयर में तिरंगा फहराने के लिए नेताजी को किया याद