आध्यात्मिक साधना और मानसिक शांति के उद्देश्य से निर्मित ध्यान मंदिर को बताया जीवन में संतुलन का माध्यम
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में राष्ट्रपति का आगमन, हुआ भव्य स्वागत
वेल्लोर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित विश्वविख्यात श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर परिसर में नवनिर्मित ध्यान मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया। राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश के तिरुपति से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वेल्लोर पहुंचीं। श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर परिसर में उनके आगमन पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवी, केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन, तमिलनाडु के हस्तशिल्प मंत्री गांधी, वेल्लोर जिला कलेक्टर सुभुलक्ष्मी, जिला पुलिस अधीक्षक मयिलवाकनन तथा वेल्लोर नगर निगम की महापौर सुझाता ने उनका औपचारिक स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम पूरी गरिमा और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संपन्न हुआ।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/17/draupadi-murmu-at-vellor-2025-12-17-20-02-28.jpg)
पाँच करोड़ की लागत से निर्मित ध्यान मंदिर का उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर परिसर में लगभग पाँच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ध्यान मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण और तेज़ जीवन में ध्यान और आत्मचिंतन की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। ऐसे ध्यान केंद्र व्यक्ति को मानसिक शांति, आत्मिक संतुलन और सकारात्मक सोच प्रदान करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परंपरा ध्यान और साधना के माध्यम से पूरे विश्व को शांति का मार्ग दिखाती रही है।
पूजा-अर्चना कर देशवासियों के कल्याण की कामना
ध्यान मंदिर के उद्घाटन के पश्चात राष्ट्रपति ने श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में दर्शन कर देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन की ओर से राष्ट्रपति को ध्यान मंदिर की संरचना, उसकी अवधारणा और निर्माण से जुड़ी जानकारी दी गई। बताया गया कि यह ध्यान मंदिर आधुनिक वास्तुकला और पारंपरिक आध्यात्मिक मूल्यों का समन्वय है, जहां श्रद्धालु शांत वातावरण में ध्यान साधना कर सकेंगे।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/17/g8xxasaa4akcmub-2025-12-17-20-02-46.jpg)
राष्ट्रपति दौरे के चलते श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी प्रतिबंध
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए थे। मंदिर प्रशासन के अनुसार यह निर्णय सुरक्षा और प्रोटोकॉल कारणों से लिया गया था, ताकि राष्ट्रपति का दौरा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। राष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद मंदिर को पुनः आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
श्रीपुरम क्षेत्र को किया गया रेड जोन घोषित
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था तमिलनाडु के विशेष सुरक्षा बल के नियंत्रण में रही। मंदिर परिसर में दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई और पूरे क्षेत्र में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश द्वारों पर सघन जांच और यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/17/g8xxuyea4aymdv5-2025-12-17-20-03-06.jpg)
प्रशासनिक समन्वय से शांतिपूर्ण रहा आयोजन
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। मंदिर प्रबंधन, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के बीच निरंतर समन्वय बना रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सका। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन का सहयोग किया।
दक्षिण भारत दौरे के क्रम में वेल्लोर पहुंचीं राष्ट्रपति
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन दिनों तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वह बुधवार को तमिलनाडु पहुंचीं और वेल्लोर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया। उनका यह दौरा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/17/g8xxciya4amnory-2025-12-17-20-03-24.jpg)
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर पहले से ही देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। ध्यान मंदिर के निर्माण से यह परिसर आध्यात्मिक साधना का और भी बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और वेल्लोर जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 दिन फ्री सफारी, 17 से 23 दिसंबर तक ज्वालामुखी गेट से मुफ्त एंट्री
किडनी खराब होने पर हाथ-पैरों में दिखते हैं ये संकेत, अनदेखी होगी जानलेवा
बॉर्डर-2 में फिर गूंजेगा ‘संदेशे आते हैं’, भूषण कुमार ने रीमेक को लेकर किया बड़ा खुलासा
इथियोपिया में गूंजा ‘वंदे मातरम्’: भावुक हुए PM मोदी, विदेशी धरती पर दिखा भारत का सम्मान
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/17/draupadi-murmu-at-vellor-2025-12-17-20-01-24.jpg)