डिब्रूगढ़ के नामरूप में अमोनिया-यूरिया परियोजना का भूमि पूजन, असम और नॉर्थ-ईस्ट के लिए औद्योगिक विकास का नया अध्याय
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ स्थित नामरूप में अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना के भूमि पूजन के अवसर पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने देश की उर्वरक व्यवस्था को बुरी तरह बिगाड़ दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान असम सहित देश के कई हिस्सों में खाद की फैक्ट्रियां बंद हो गईं, जिसके कारण किसानों को यूरिया के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता था और कई बार हालात इतने बिगड़ जाते थे कि लाठीचार्ज तक करना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन अव्यवस्थाओं को दूर करने और किसानों को राहत देने का काम वर्तमान सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बीते वर्षों में देशभर में नई उर्वरक इकाइयों की स्थापना को प्राथमिकता दी है, ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके और आयात पर निर्भरता कम की जा सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस ने हालात बिगाड़े, जबकि भाजपा सरकार उन्हें सुधारने में जुटी है और इसके परिणाम अब जमीन पर दिखाई देने लगे हैं।
The Bhoomi Pujan of the Ammonia-Urea Fertilizer Project in Namrup will empower our hardworking farmers. It will boost the agriculture sector across Assam and the Northeast. https://t.co/U0yiOB10zL
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2025
नामरूप परियोजना से असम और पड़ोसी राज्यों को बड़ी राहत
प्रधानमंत्री मोदी ने आज डिब्रूगढ़ के नामरूप में असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी की ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया परियोजना के लिए भूमि पूजन किया। लगभग 10,600 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में अनुमानित तौर पर एक करोड़ से अधिक रुपये का निवेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना असम और उसके पड़ोसी राज्यों की उर्वरक जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे न केवल किसानों को समय पर खाद उपलब्ध होगी, बल्कि विदेशों से आयात होने वाले उर्वरकों पर निर्भरता भी कम होगी।
उन्होंने कहा कि नामरूप की यह परियोजना क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नई गति देगी और असम को औद्योगिक रूप से और मजबूत बनाएगी। वर्षों से जिस परियोजना का सपना देखा जा रहा था, वह अब साकार हो रहा है और इससे पूरे नॉर्थ-ईस्ट में विकास की नई लहर दौड़ेगी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/21/modi-n-assam-2025-12-21-18-56-59.jpeg)
कांग्रेस पर अवैध घुसपैठ और वोटबैंक राजनीति का आरोप
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी देश-विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है और असम के जंगलों तथा जमीन पर बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को बसाकर केवल अपना वोटबैंक मजबूत करना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को असम की पहचान, संस्कृति और सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है। अवैध घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस ने ही किया है और इसी वजह से वह वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण एसआईआर का विरोध कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति असम के लिए जहर की तरह है और इससे राज्य को बचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि असम की पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा जनता के साथ फौलाद की तरह खड़ी है और किसी भी कीमत पर राज्य के हितों से समझौता नहीं होने दिया जाएगा।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/21/modi-n-assam-2025-12-21-18-57-18.jpeg)
भूपेन हजारिका और असम की संस्कृति के सम्मान का मुद्दा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब उनकी सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया, तब कांग्रेस ने खुले तौर पर इसका विरोध किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि “मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बयान केवल भूपेन हजारिका का नहीं, बल्कि पूरे असम और उसकी सांस्कृतिक विरासत का अपमान है। उन्होंने कहा कि असम की संस्कृति, संगीत और पहचान पर गर्व करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/21/modi-n-assam-2025-12-21-18-57-36.jpeg)
डबल इंजन सरकार से असम को नई रफ्तार
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में उद्योग और कनेक्टिविटी की जुगलबंदी असम के विकास को नई गति दे रही है। उन्होंने बताया कि नामरूप में स्थापित होने वाली अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर यूनिट से रोजगार और स्वरोजगार के हजारों नए अवसर पैदा होंगे। प्लांट के शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा और इससे जुड़े सहायक उद्योगों में भी स्थानीय युवाओं को काम के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले गुवाहाटी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया गया, जो असम की बढ़ती कनेक्टिविटी और विकास की रफ्तार का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि असम अब विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
चाय बागान श्रमिकों से लेकर किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के 7.5 लाख चाय बागान श्रमिकों के जनधन खाते खुलवाए गए हैं, जिससे सरकारी सहायता सीधे उनके खातों में पहुंच रही है। इससे पारदर्शिता बढ़ी है और चाय बागान क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का विज़न गरीबों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लेकर आया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते 11 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और देश में एक नया नियो-मिडिल क्लास उभरा है, जो भारत की विकास यात्रा को मजबूती दे रहा है। उन्होंने किसानों की भूमिका को विकसित भारत के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए नीतियां बना रही है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किसानों की सहायता के लिए इस वर्ष 35 हजार करोड़ रुपये की दो नई योजनाएं पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शुरू की गई हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक लगभग 4 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में सीधे भेजे जा चुके हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मूंगफली के छिलके फेंकना है गलती, जानें इनके 7 चौंकाने वाले फायदे
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/21/modi-n-assam-2025-12-21-18-57-55.jpeg)