सुभाष नगर से एम्स तक पहली यात्रा, बच्चों संग नेताओं ने किया मेट्रो सफर
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शहरी परिवहन के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। वर्षों के इंतजार और तैयारियों के बाद शनिवार को भोपाल मेट्रो रेल सेवा का औपचारिक शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने स्वयं मेट्रो में सफर कर इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की शुरुआत को यादगार बना दिया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/20/metro-1-2025-12-20-20-20-36.jpg)
भोपाल मेट्रो के शुभारंभ का औपचारिक कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, मिंटो हॉल में आयोजित किया गया, जहां सिंगल क्लिक के माध्यम से मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, महापौर मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने भोपाल को मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधा मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और इसे विकसित शहरी परिवहन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो में यात्रा की। यह यात्रा कई मायनों में खास रही, क्योंकि इस ऐतिहासिक मौके पर 30 स्कूली बच्चों सहित करीब 300 यात्री पहली बार भोपाल मेट्रो में सवार हुए। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी। यह दृश्य राजधानी के भविष्य की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक बन गया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/20/1-2025-12-20-20-20-54.jpg)
करीब सात साल पहले देखे गए सपने के साकार होने के साथ भोपाल मेट्रो का पहला चरण अब जनता के सामने है। इस चरण में सुभाष नगर से एम्स तक कुल 6.22 किलोमीटर लंबा मार्ग शामिल है, जिसमें आठ मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। उद्घाटन से पहले सभी स्टेशनों पर रातभर तैयारियां चलती रहीं और स्टेशनों को फूलों व रोशनी से सजाया गया। सुरक्षा, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया, ताकि पहले ही दिन यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/20/metro-bhopal-station-2025-12-20-20-22-17.jpg)
भोपाल मेट्रो सेवा आम यात्रियों के लिए रविवार से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। मेट्रो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित होगी और इस दौरान कुल 17 फेरे लगाएगी। इनमें एम्स से सुभाष नगर के बीच नौ और सुभाष नगर से एम्स के बीच आठ ट्रिप शामिल हैं। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में मात्र तीन से चार मिनट का समय लगेगा। मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है, जबकि ट्रेनों का औसत अंतराल लगभग 75 मिनट रहेगा।
भोपाल मेट्रो के शुरू होने से शहर के सार्वजनिक परिवहन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। अब तक सड़क आधारित परिवहन पर निर्भर राजधानी में ट्रैफिक दबाव लगातार बढ़ रहा था। मेट्रो के माध्यम से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि प्रदूषण और ईंधन खपत में भी कमी आने की संभावना है। खासकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, छात्र और मरीजों के लिए सुभाष नगर से एम्स तक का यह मार्ग बेहद उपयोगी साबित होगा।.
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/20/metro-2025-12-20-20-22-32.jpg)
हालांकि, इंदौर मेट्रो के शुरुआती कमर्शियल रन के दौरान दी गई निशुल्क यात्रा और किराए में छूट को देखते हुए भोपाल में भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन यहां किसी भी प्रकार की मुफ्त यात्रा की घोषणा नहीं की गई। पहले ही दिन से यात्रियों को पूरा किराया चुकाना होगा। इस फैसले को लेकर यात्रियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जहां कुछ लोग इसे जरूरी मानते हैं तो कुछ शुरुआती दिनों में राहत की उम्मीद कर रहे थे।
स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आधुनिक इंतजाम किए गए हैं। हर स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट और रैंप की व्यवस्था है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और बच्चों को आसानी हो सके। सुभाष नगर, डीबी मॉल और एमपी नगर मेट्रो स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं, जिससे सड़क पार करना सुरक्षित और आसान होगा। रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को फुट ओवरब्रिज के जरिए रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है, ताकि ट्रेन और मेट्रो के बीच निर्बाध आवागमन संभव हो सके।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/20/3-2025-12-20-20-21-22.jpg)
भोपाल मेट्रो का शुभारंभ केवल एक परिवहन परियोजना की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह राजधानी के समग्र शहरी विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। आने वाले समय में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से भोपाल की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों, रोजगार और जीवनशैली पर सकारात्मक असर पड़ेगा। लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई यह सेवा राजधानी के लिए एक नई रफ्तार और नई पहचान लेकर आई है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मूंगफली के छिलके फेंकना है गलती, जानें इनके 7 चौंकाने वाले फायदे
सर्दियों में क्यों बढ़ती है सुस्ती: सर्दी की आलस से छुटकारा पाने के 10 असरदार उपाय
‘टैरिफ’ शब्द से प्यार, दवाओं की कीमतों पर बड़ा फैसला: ट्रंप ने कर कटौती और सस्ती दवाओं का किया ऐलान
एपस्टीन फाइल्स के तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक: अमेरिकी राजनीति और वैश्विक हस्तियों में मचा भूचाल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/20/metroo-2025-12-20-20-20-22.jpg)