मनाली: हिमपात के बीच पर्यटन सीजन पर संकट, राहत और बहाली में जुटा प्रशासन
मनाली। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में भारी बर्फबारी ने एक बार फिर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बर्फ के दीवाने पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते शनिवार सुबह पतलीकूहल से मनाली तक करीब 16 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। लगातार हो रहे हिमपात के कारण सड़कें पूरी तरह बर्फ से ढक गईं, जिससे वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो गई। शुक्रवार को मनाली की ओर निकले कई पर्यटक अब भी रास्ते में ही फंसे हुए हैं। मनाली और आसपास के इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं।
हिमपात की खबर सुनते ही उमड़े पर्यटक
जैसे ही हिमपात की खबर मैदानी इलाकों तक पहुंची, बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली की ओर निकल पड़े। शुक्रवार से ही पर्यटक वाहनों की संख्या अचानक बढ़ गई, लेकिन मौसम के बिगड़ते मिजाज ने उनकी मुश्किलें कई गुना बढ़ा दीं। भारी बर्फबारी के कारण न तो पर्यटक मनाली से बाहर जा सके और न ही बाहर से आने वाले पर्यटक समय पर मनाली पहुंच पाए। इसका नतीजा यह हुआ कि सड़कें तो पर्यटक वाहनों से जाम हो गईं, लेकिन कई होटल खाली पड़े रह गए।
सड़कें जाम, होटल खाली रहने की विडंबना
हालांकि मनाली के होटलों में औसतन 55 से 60 प्रतिशत तक ही ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर पर्यटक वाहनों की भीड़ असामान्य रही। कई पर्यटक बिना होटल बुकिंग के ही बर्फ देखने की उम्मीद में निकल पड़े, जिससे उन्हें घंटों जाम में फंसना पड़ा। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि यदि पर्यटक यात्रा से पहले मौसम और सड़क हालात की जानकारी लेते, तो इस स्थिति से बचा जा सकता था।
बर्फ पर फिसली गाड़ियां, कई वाहन आपस में टकराए
पतलीकूहल से मनाली तक के मार्ग पर खासतौर पर चढ़ाई वाले क्षेत्रों में हालात सबसे अधिक खराब रहे। पुलिस स्टेशन से वोल्वो स्टैंड, रांगड़ी, तिब्बतन स्कूल, आलू ग्राउंड और 17 मील क्षेत्र में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बर्फ जमी होने के कारण कई वाहन फिसल गए और एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे कुछ गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा। हालांकि किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति बेहद संवेदनशील बनी रही।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202412/manali-snowfall-281515721-16x9_0-978779.jpg?VersionId=6ZTbUkg4B.oYGzIolbOon8p2dQsbi103&size=690%3A388)
रातभर राहत कार्य में जुटा प्रशासन
16 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए प्रशासन पूरी रात मौके पर डटा रहा। अन्य राज्यों से मनाली आ रहे कई पर्यटक रातभर अपनी गाड़ियों में ही फंसे रहे। प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार जाम में फंसे पर्यटकों तक पहुंचने की कोशिश करती रहीं। ठंड और बर्फबारी के बीच फंसे लोगों को खाने-पीने का सामान और आवश्यक मदद मुहैया करवाई गई, ताकि किसी को गंभीर परेशानी न हो।
एसडीएम खुद संभाले मोर्चा
एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा देर रात तक स्वयं मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी करते रहे। उन्होंने बताया कि सड़क बहाली के लिए मशीनें लगातार काम कर रही थीं, लेकिन तेज हिमपात के चलते राहत कार्य प्रभावित होता रहा। इसके बावजूद प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया कि पर्यटकों तक मदद पहुंचाई जा सके और स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/11/Snow-clearance-near-Rohtang-pass-discover-kullu-manali-1140x530-564980.jpg)
सुबह होते ही तेज हुआ राहत और बहाली कार्य
एसडीएम ने जानकारी दी कि सुबह होते ही राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। नेशनल हाईवे सहित वाम तट मार्ग की बहाली का काम शुरू कर दिया गया है। मनाली शहर की आंतरिक सड़कों से भी बर्फ हटाने का काम किया जा चुका है। प्रशासन को उम्मीद है कि हालात सामान्य होते ही फंसे हुए पर्यटक धीरे-धीरे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2026/01/G_WhJIEW4AAhOid-ezgif.com-resize-2026-01-084fbdc36d536ba218b46e0c9b9b1db9-16x9-765330.jpg?height=225&impolicy=website&width=400)
पर्यटकों के लिए प्रशासन की सख्त एडवायजरी
प्रशासन ने मनाली के होटलों में ठहरे पर्यटकों के लिए विशेष एडवायजरी जारी की है। एसडीएम ने अपील की है कि जब तक मौसम और सड़क हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, तब तक पर्यटक होटलों से बाहर न निकलें। बर्फ जमी सड़कों पर सामान्य गाड़ियों से चलने से परहेज करें और केवल स्थानीय अनुभवी चालकों के साथ फोर व्हील ड्राइव वाहनों में ही यात्रा करें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
मौसम की मार और सबक
मनाली में हर साल बर्फबारी के दौरान ऐसी स्थितियां सामने आती हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटक बिना पर्याप्त तैयारी के यहां पहुंच जाते हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार अपील कर रहे हैं कि पर्यटक मौसम की जानकारी, सड़क की स्थिति और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन पर धमाका: मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त, लोको पायलट घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/24/manali-traffic-jam-2026-01-24-12-52-57.jpg)