आईआईटी बॉम्बे की टीम ने बनाया अनोखा उपकरण, नैनो स्तर पर चुंबकीय क्षेत्र की त्रि-आयामी छवि लेने में सक्षम

नई दिल्ली, 12 नवंबर। भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) बॉम्बे के वैज्ञानिकों ने देश का पहला स्वदेशी क्वांटम डायमंड माइक्रोस्कोप तैयार किया है। यह अत्याधुनिक तकनीक गतिशील चुंबकीय क्षेत्र की त्रि-आयामी छवि (3D Magnetic Field Mapping) बनाने में सक्षम है। इसके सफल विकास से न्यूरोसाइंस, मटेरियल रिसर्च, सेमीकंडक्टर चिप परीक्षण और क्वांटम टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में नई दिशा मिलेगी।

यह परियोजना राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (National Quantum Mission) के तहत पूरी की गई है और इसके साथ ही भारत को इस क्षेत्र में पहला पेटेंट भी प्राप्त हुआ है।

एमर्जिंग साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव में हुआ ऐलान

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, इस क्रांतिकारी उपकरण की घोषणा हाल ही में संपन्न ‘एमर्जिंग साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव’ के दौरान की गई। इस अवसर पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय के सूद, और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रोफेसर अभय करंडिकर समेत कई वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

मंत्रालय के अनुसार, यह माइक्रोस्कोप सेमीकंडक्टर चिप की आंतरिक परतों में चुंबकीय क्षेत्र की सटीक थ्री-डी मैपिंग करने में सक्षम है। इससे चिप निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, क्रायोजेनिक प्रोसेसर और स्वायत्त प्रणालियों के परीक्षण में अत्यधिक सटीकता आएगी।

नाइट्रोजन वैकेंसी केंद्रों पर आधारित तकनीक

आईआईटी बॉम्बे की प्रोफेसर कस्तूरी साहा के नेतृत्व में बनी इस परियोजना की टीम ने यह माइक्रोस्कोप नाइट्रोजन वैकेंसी (Nitrogen Vacancy) केंद्रों की तकनीक पर आधारित विकसित किया है।

नाइट्रोजन वैकेंसी केंद्रों में हीरे के क्रिस्टल संरचना में एक नाइट्रोजन परमाणु के पास रिक्त स्थान होता है, जो कमरे के तापमान पर भी मजबूत क्वांटम समन्वय (Quantum Coherence) प्रदर्शित करता है। इसकी मदद से चुंबकीय, विद्युत और तापीय परिवर्तनों का नैनो-स्तर पर सटीक आकलन किया जा सकता है।

पारंपरिक सूक्ष्मदर्शी से अधिक उन्नत और संवेदनशील

यह क्वांटम डायमंड माइक्रोस्कोप पारंपरिक सूक्ष्मदर्शियों की तरह दिखता है, लेकिन इसकी क्षमता कहीं अधिक उन्नत है। यह न केवल वस्तुओं की सतह बल्कि उनके अणु-स्तर पर चुंबकीय परिवर्तन को भी पकड़ सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह उपकरण न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में मस्तिष्क की विद्युत गतिविधियों के अध्ययन, मटेरियल रिसर्च में नैनोचुंबकीय गुणों की जांच, और सेमीकंडक्टर उद्योग में अत्याधुनिक चिप परीक्षण के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग से होगा एकीकरण

प्रोफेसर कस्तूरी साहा की टीम अब इस तकनीक को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (ML) आधारित संगणनात्मक इमेजिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने पर कार्य कर रही है।
इससे वैज्ञानिकों को जटिल चुंबकीय पैटर्न और सूक्ष्म जैविक संरचनाओं को समझने में नई सुविधा मिलेगी।

इस पहल से न केवल उन्नत चिप परीक्षण को गति मिलेगी, बल्कि जैविक इमेजिंग, भू-चुंबकीय अध्ययन और रक्षा अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रगति होगी।

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के लिए ऐतिहासिक सफलता

भारत सरकार का राष्ट्रीय क्वांटम मिशन देश को क्वांटम तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है। इस मिशन के तहत क्वांटम संचार, क्वांटम संगणन, क्वांटम संवेदन और क्वांटम सामग्री के क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

आईआईटी बॉम्बे का यह क्वांटम डायमंड माइक्रोस्कोप इस मिशन की पहली बड़ी वैज्ञानिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे भारत अब क्वांटम तकनीक विकसित करने वाले अग्रणी देशों की सूची में शामिल हो गया है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि को “भारत की वैज्ञानिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर” बताया और कहा कि आने वाले वर्षों में यह तकनीक भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर और क्वांटम उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाएगी।

#science

#technology

✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, परिवार ने की अफवाहों से बचने की अपील — अमिताभ बच्चन पहुंचे हालचाल जानने

प्रो. रघुराज किशोर तिवारी बने एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी पुनः चुने गए राष्ट्रीय महामंत्री

आईसीसी टी20 रैंकिंग में शुभमन गिल की बड़ी छलांग, पहुंचे 22वें स्थान पर; सूर्यकुमार यादव बरकरार नंबर 1 बल्लेबाज

शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद, सेंसेक्स में 595 अंकों की छलांग और निफ्टी 25,875 के पार