शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 595 अंक उछला और निफ्टी 25,875 के पार बंद

नई दिल्ली, 12 नवंबर। भारतीय शेयर बाजार (share market) में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी का रुख बना रहा। सप्ताह के मध्य में बुधवार को कारोबार के अंत में निवेशकों के उत्साह के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71% की बढ़त के साथ 84,466.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70% की बढ़त दर्ज करते हुए 25,875.80 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में यह मजबूती एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावनाओं और अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ संकट के समाधान की दिशा में हो रही प्रगति के कारण देखने को मिली। इन कारकों ने निवेशकों की धारणा को सकारात्मक बनाया, जिससे सभी प्रमुख सेक्टर्स में खरीदारी का रुझान देखा गया।

तकनीकी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

सेंसेक्स(sensex record) की 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, टाइटन, इटर्नल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल्स, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई।

वहीं, आज सूचीबद्ध हुई टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई।

इंट्राडे ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने लगाई 770 अंकों की छलांग

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने एक समय 770 अंक से अधिक की तेजी दर्ज की, जबकि निफ्टी ने 25,900 अंक का स्तर पार किया। निवेशकों की बढ़ी हुई खरीदारी, विदेशी निवेशकों की वापसी और घरेलू म्यूचुअल फंडों की स्थिरता ने बाजार को मजबूती दी।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि यह तेजी आईटी, बैंकिंग, फार्मा और एफएमसीजी क्षेत्रों में सकारात्मक ट्रेंड के चलते आई है। तकनीकी संकेतक भी यह बता रहे हैं कि निफ्टी फिलहाल एक मजबूत सपोर्ट ज़ोन में है और आने वाले सत्रों में 26,000 अंक का स्तर पार कर सकता है।

एक दिन पहले भी बाजार बंद हुआ था हरे निशान पर

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी शेयर बाजार में मजबूती बनी रही थी। उस दिन सेंसेक्स 335.97 अंक (0.40%) की बढ़त के साथ 83,871.32 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 120.60 अंक (0.47%) की बढ़त के साथ 25,694.95 के स्तर पर पहुंचा था।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार तीन दिनों की यह तेजी भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिरता और निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है। वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद घरेलू बाजार में पूंजी प्रवाह स्थिर बना हुआ है, जिससे आने वाले हफ्तों में भी सकारात्मक रुझान बरकरार रह सकता है।

✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

अब से सभी पासपोर्ट होंगे ई-पासपोर्ट: आरएफआईडी चिप और आईसीएओ मानकों से लैस, पुराने पासपोर्ट रहेंगे वैधता अवधि तक मान्य

बेहतर लाइफस्टाइल के 5 आसान तरीके!

चीन में हादसा: उद्घाटन के 44 दिन बाद ढहा 758 मीटर लंबा होंगची ब्रिज

दिल्ली धमाका जांच में खुलासा: लाल कार अब भी फरार, गणतंत्र दिवस पर हमले की थी साजिश