प्रधानमंत्री ने दिल्ली के ऐतिहासिक कैथेड्रल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में लिया भाग

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस के पावन अवसर पर देश के शीर्ष संवैधानिक पदों पर आसीन नेताओं और प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को प्रेम, करुणा, शांति, सेवा और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अनेक नेताओं ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु मसीह के प्रेम और मानवता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।

राष्ट्रपति का संदेश: प्रेम और करुणा से सुदृढ़ हो समाज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सामाजिक माध्यम पर अपने संदेश में देशवासियों, विशेषकर ईसाई समुदाय के भाइयों और बहनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर्ष और उल्लास का यह पर्व प्रेम और करुणा का संदेश देता है तथा प्रभु यीशु मसीह द्वारा मानवता के कल्याण के लिए दिए गए त्याग और बलिदान की स्मृति कराता है। राष्ट्रपति ने समाज में शांति, सद्भाव, समानता और सेवा की भावना को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी।

उपराष्ट्रपति का आह्वान: आशा और दयालुता से भरा उत्सव

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आशा, प्रेम और दयालुता से परिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह की शिक्षाएं हमें मजबूत, संवेदनशील और समावेशी समुदायों के निर्माण के लिए प्रेरित करती हैं तथा स्थायी शांति और सामाजिक सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

प्रधानमंत्री का संदेश और प्रार्थना सभा में सहभागिता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित चर्चों में से एक कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस दौरान चर्च के पादरियों द्वारा देश और समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थनाएं की गईं। प्रधानमंत्री ने प्रार्थना सभा के माध्यम से देशवासियों के कल्याण, आपसी भाईचारे और शांति की कामना की।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वह सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को और सशक्त करें और यह पर्व दया, सेवा और सद्भावना के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान करे।

modi at chruch
modi at chruch

कांग्रेस अध्यक्ष का संदेश: शाश्वत मूल्यों को अपनाने का अवसर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यीशु मसीह का जन्म प्रेम, करुणा, क्षमा, शांति और एकता जैसे शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व मानवीय और समरस समाज के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प को सशक्त करे और सभी के जीवन में आशा, सुख और समृद्धि लेकर आए।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संदेश

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि यह मौसम सभी के जीवन में आनंद, सुख, समृद्धि, प्रेम और करुणा लेकर आए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने संदेश में प्रेम, करुणा और आशा के मार्गदर्शन की कामना करते हुए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रीय एकता और सद्भाव का प्रतीक बना क्रिसमस

क्रिसमस के अवसर पर नेताओं के संदेशों में एक साझा स्वर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया—धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर प्रेम, सेवा और शांति के मूल्यों को अपनाने का संकल्प। यह पर्व एक बार फिर भारत की विविधता में एकता की परंपरा और सांस्कृतिक सहिष्णुता का प्रतीक बनकर सामने आया।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

ओला-उबर में महिलाओं को मिलेगा फीमेल ड्राइवर चुनने का विकल्प, टिप का पूरा पैसा ड्राइवर को

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती: ‘सदैव अटल’ स्मारक पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहितने अर्पित की श्रद्धांजलि

3500 किमी रेंज और 17 टन वजन: भारत ने पनडुब्बी से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

थाईलैंड-कंबोडिया तनाव: बुलडोजर से तोड़ी गई भगवान विष्णु की मूर्ति, भारत में नाराज़गी