पश्चिमी सीमा पर ड्रोन से आने वाले हथियार और नशे की खेप रोकने के लिए बीएसएफ का बड़ा एक्शन प्लान तैयार
सीमा को अभेद्य बनाने की रणनीति: बीएसएफ ने नई तकनीक और सतर्कता को बनाया आधार
चंडीगढ़, 2 दिसंबर। देश की पश्चिमी सीमा पर लगातार बढ़ती घुसपैठ, ड्रोन की मदद से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी तथा आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ते जोखिम को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल ने व्यापक रणनीति तैयार की है। इस रणनीति का मुख्य आधार अत्याधुनिक एंटी ड्रोन तकनीक, आधुनिक निगरानी उपकरण, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और निरंतर गश्त को बनाया गया है। बीएसएफ ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब दुश्मन चाहे जमीनी रास्ते से हमला करे या सीमा के ऊपर से ड्रोन भेजकर देश में हथियार गिराने की कोशिश करे— हर गतिविधि का तुरंत पता लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीएसएफ पश्चिमी कमांड के एडीजी सतीश एस. खंडारे ने मंगलवार को पंजाब के मोहाली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए एक व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू क्षेत्र में एंटी ड्रोन तकनीक को बड़े स्तर पर तैनात किया जा रहा है। यह तकनीक दुश्मन ड्रोन का पता लगाने, उनके मार्ग की पहचान करने और उन्हें निष्क्रिय करने में सक्षम है।
VIDEO | Mohali: On 61st Border Security Force Raising Day, ADG, BSF (Western Command), Satish S Khandare, says, “Technology is a very important tool to increase effectiveness. The challenges are also there. The government and all agencies of India are on one platform, and… pic.twitter.com/0yeCcH9Nfk
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2025
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: हर चौकी को सड़क से जोड़ा जा रहा है
बीएसएफ अधिकारी खंडारे के अनुसार सीमा क्षेत्र में तस्करी एवं घुसपैठ को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम मजबूत ढांचागत विकास है। इसी के तहत—
सीमा की सभी चौकियों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है।
दुर्गम क्षेत्रों में भी तेज आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सड़क निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है।
एंटी टनल तकनीक स्थापित की जा रही है ताकि सीमा पार से सुरंगें खोदकर की जाने वाली घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया जा सके।
नाइट विजन कैमरों को रडार से जोड़ा जा रहा है ताकि रात में की जाने वाली हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
बीएसएफ का मानना है कि आधुनिक तकनीक के साथ मजबूत आधारभूत संरचना मिलकर सीमा क्षेत्र को घुसपैठ तथा तस्करी के लिए पूरी तरह असुरक्षित बना देगी।
पंजाब में बाढ़: फेंसिंग टूटने के बावजूद बीएसएफ की मुस्तैदी
मानसून के दौरान पंजाब में आई भीषण बाढ़ से कई स्थानों पर सीमा पर लगी फेंसिंग टूट गई थी। इन परिस्थितियों में राष्ट्र विरोधी तत्वों ने हालात का फायदा उठाते हुए हथियारों एवं नशे की खेप को ड्रोन से भेजने की कोशिशें तेज कर दी थीं। लेकिन बीएसएफ ने तत्काल कार्रवाई की—
टूटे हुए हिस्सों पर नई फेंसिंग लगाई।
प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई।
पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थ बरामद किए।
यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा बल की त्वरित प्रतिक्रिया और मुस्तैद निगरानी का महत्वपूर्ण उदाहरण है।
ड्रोन तस्करी पर बड़ा प्रहार: 380 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 200 से अधिक हथियार जब्त
पश्चिमी सीमा पर पिछले वर्षों में ड्रोन गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। आतंकवादी संगठन और सीमापार तस्कर ड्रोन की मदद से रात में भारत में नशे की खेप, हथियार और विस्फोटक गिराने की रणनीति अपनाते हैं।
बीएसएफ वेस्टर्न कमांड के अनुसार वर्ष 2025 में:
380 किलोग्राम से अधिक हेरोइन,
200 से अधिक हथियार,
भारी मात्रा में गोला-बारूद
जब्त किया गया है।
इसके अलावा 53 पाकिस्तानी घुसपैठिए तथा तस्कर पकड़े गए हैं, जो सीमा पार से मिल रही मदद के आधार पर देश के भीतर नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश में थे।
बीएसएफ ने बताया कि पश्चिमी सीमा पर ड्रोन से आने वाली हर खेप को रोकने के लिए विशेष दस्ते, मोबाइल पेट्रोल, एंटी ड्रोन सिस्टम और तेज निगरानी तंत्र को तैनात किया गया है।
आपरेशन सिंदूर: दुश्मन को कड़ा जवाब
बीएसएफ के एडीजी ने बताया कि "आपरेशन सिंदूर" के दौरान बीएसएफ ने दुश्मन की ओर से की गई निगरानी और घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम कर दिया।
इस अभियान में:
दुश्मन के सर्विलांस सिस्टम को बेअसर किया गया
कई ड्रोन प्रयास विफल किए गए
सीमा पार से की गई घुसपैठ को रोका गया
इस अभियान ने यह सिद्ध कर दिया कि बीएसएफ हर परिस्थिति में देश की सीमा की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने की बीएसएफ की सराहना
सीमा पर तैनात जवानों की बहादुरी और सतर्कता की प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री ने विशेष प्रशंसा की है। बीएसएफ के जवानों ने अपने साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा से देश को सुरक्षित रखा है। इसी सम्मान में:
2 वीर चक्र
16 वीरता पुरस्कार
सीमा सुरक्षा बल के वीर जवानों को प्रदान किए गए हैं।
ये पुरस्कार न केवल उनके साहस का सम्मान हैं, बल्कि यह संदेश भी देते हैं कि देश की सुरक्षा के लिए हर सीमा प्रहरी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, सिर्फ 4 दिन में तोड़ा ‘रांझणा’ का रिकॉर्ड
भोपाल में शादी समारोह में हंगामा: 10–12 युवक घुसे, पत्थरबाजी में 2 लोग घायल
डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI को जांच और इंटरपोल से मदद की अनुमति
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/02/army-2025-12-02-20-22-35.jpg)