UGC की नई पहल: जरूरतमंद छात्रों को 20 लाख तक की शिक्षा सहायता
ग्वालियर आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों के लिए आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2025 शुरू किया गया है। इस योजना के तहत देशभर के 23 हजार 230 छात्रों को उनकी पढ़ाई के अनुसार 15 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस स्कॉलरशिप का फायदा स्कूल के बच्चों को भी मिलेगा और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को भी।
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को कहा है कि इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुँचाएं, ताकि कोई भी जरूरतमंद बच्चा पैसों की कमी के कारण पढ़ाई न छोड़ दे।
यूजीसी ने SBI के साथ शुरू की योजना
दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर यह स्कॉलरशिप शुरू की है। यह योजना एसबीआई की प्लेटिनम जुबली (75 साल) के मौके पर लाई गई है, ताकि आर्थिक तंगी वाले लेकिन होनहार छात्रों को पढ़ाई में मदद मिल सके।
इसमें कुल 23,230 छात्रों को चुना जाएगा
• 20,000 छात्र स्कूल स्तर (कक्षा 9 से 12) के
• 3,230 छात्र देश के बड़े-बड़े उच्च शिक्षण संस्थानों के
इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा मकसद यही है कि कोई भी बच्चा पैसों की परेशानी में अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े।
एसबीआई फाउंडेशन ने इस साल करीब 90 करोड़ रुपये का फंड इसके लिए रखा है।
छात्र sbiashascholarship.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता और आवेदन की शर्तें
यूजीसी के अनुसार
• आवेदक भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
• पिछली कक्षा में कम से कम 75% अंक या 7.0 CGPA होने चाहिए।
• स्कूल छात्रों के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये या उससे कम।
• कॉलेज/यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों की आय सीमा 6 लाख रुपये प्रति वर्ष।
किन छात्रों को लाभ मिलेगा?
यह स्कॉलरशिप अलग-अलग लेवल पर दी जाएगी
• कक्षा 9 से 12 तक के छात्र
• NIRF टॉप 300 या NAAC A-रेटेड कॉलेजों में पढ़ रहे स्नातक, स्नातकोत्तर और MBBS छात्र
• IIT और IIM के छात्र
• SC/ST छात्र जो विदेश के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री कर रहे हों
यूजीसी ने दिए निर्देश
यूजीसी सचिव प्रोफेसर मनीष आर. जोशी ने सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को कहा है कि
• स्कॉलरशिप की जानकारी छात्रों और टीचर्स तक पहुंचाएं
• कॉलेज की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड, सोशल मीडिया, न्यूजलेटर आदि पर इस योजना को प्रमुखता से डालें
• एसबीआई फाउंडेशन की भेजी गई स्कॉलरशिप सामग्री, पोस्टर और QR कोड छात्रों तक पहुँचाएं
गुवाहटी टेस्ट में ऋषभ पंत फिर विवाद में, अंपायर ने दी दूसरी चेतावनी टीम पर पेनल्टी का खतरा
यूरोप में भी चलेगा भारतीय यूपीआई, मिलेगी बड़ी सहूलियत
विवाह पंचमी पर पूजा और व्रत से दूर होंगी विवाह से जुड़ी बाधाएँ।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/23/ugc-2025-11-23-17-18-55.jpg)