स्वास्थ्य जागरूकता के लिए इंदौर में दौड़ेगी मैराथन

दशहरा मैदान से आयोजित की जाएगी मैराथन 23 नवंबर, रविवार को ‘इंदौर रन इंदौर’ का आयोजन दशहरा मैदान से किया जाएगा। इस मैराथन में सुबह 6:30 से तीन श्रेणियों में 3, 5 और 7 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी ‘वन इंदौर–रन इंदौर मैराथन’ का मुख्यमंत्री निवास, भोपाल से वर्चुअली शुभारंभ करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

इस अनूठे आयोजन में युवा, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और खेल प्रेमी लोग फ्री में शामिल हो सकेंगे। इसी दौरान आयोजकों की ओर से प्रतिभागियों को रनिंग किट और फिनिशिंग पर मेडल प्रदान किए जाएंगे।

स्वस्थ इंदौर के लिए दौड़

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि फिट इंदौर और नशे के  खिलाफ स्वच्छ इंदौर, स्वस्थ इंदौर ही हमारा संकल्प है।
इसी ओर शहर में करीब 70 संजीवनी क्लिनिक संचालित हैं, जहां हर रोज हजारों लोग निशुल्क उपचार पा रहे हैं। इसके साथ ही 85 वार्डों में 140 स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह मैराथन एकता और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बनेगी और शहर में ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनेगा, जहां लोग जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए दौड़ लगाएंगे। इस तरह का आयोजन हर साल नवंबर के आखिरी रविवार को किया जाएगा, जिससे लोगों को फिट रहने की प्रेरणा मिलेगी।

3, 5 और 7 किलोमीटर रन के प्रतिभागियों को पंजीकरण किट प्रदान की जाएगी। रन पूरी होने के बाद दशहरा मैदान पर प्रमाण-पत्र वितरण होगा।
आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में मेडिकल टीम, फिजियोथैरेपिस्ट और आपातकालीन सहायता की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि प्रतिभागियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

'' BIG BOSS SHIV THAKARE के मुंबई घर में अचानक लगी आग, पूरा फ्लैट जलकर तबाह — फैंस हैरान!''

अंबरनाथ में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर कार अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत, 3 गंभीर

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का इजराइल दौरा: कृषि, तकनीक और व्यापार में रणनीतिक साझेदारी को मिली नई दिशा

गुवाहाटी टेस्ट: लंच तक दक्षिण अफ्रीका दो विकेट पर 156 रन