181 किलोमीटर लंबी 8 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
विदिशा, 17 जनवरी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को विदिशा जिला मुख्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 4400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली आठ महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 181 किलोमीटर है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/nitin-gadkari-in-vidisha-2026-01-17-20-14-37.jpg)
हेलीकॉप्टर से आगमन, शहर में भव्य रोड शो
केंद्रीय मंत्री गडकरी दोपहर करीब एक बजे हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे। इसके बाद बड़ा बाजार से पुरानी कृषि उपज मंडी तक भव्य रोड शो निकाला गया। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने फूलों की वर्षा कर नेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गडकरी का स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।
रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का शुभारंभ
समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने रिमोट का बटन दबाकर कुल आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण से विदिशा और आसपास के जिलों में आवागमन सुगम होगा, व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को मजबूती मिलेगी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/nitin-gadkari-in-vidisha-2026-01-17-20-14-59.jpg)
किसान को ऊर्जादाता बनाने की दिशा में काम
अपने संबोधन में गडकरी ने कहा कि उनके कार्यों का बड़ा हिस्सा किसानों के हित में होता है। उनका उद्देश्य है कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बने। उन्होंने कहा कि किसान अब हाइड्रोजन, बायोफ्यूल और डामर उत्पादन से भी जुड़ रहा है, जिससे उसकी आय में वृद्धि हो रही है।
तकनीक और ईमानदार नेतृत्व से बदल सकती है तस्वीर
गडकरी ने कहा कि देश में संसाधनों की कमी नहीं है, कमी है तो ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शौचालय के पानी और कचरे के पुनः उपयोग से भी करोड़ों रुपये की आय संभव है। सही तकनीक और नेतृत्व से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/nitin-gadkari-in-vidisha-2026-01-17-20-15-27.jpg)
मध्य प्रदेश को और मिलेगी आर्थिक सहायता
गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा रखी गई अतिरिक्त परियोजनाओं की मांग पर भी सकारात्मक विचार किया जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 1600 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की और भरोसा दिलाया कि राज्य के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/nitin-gadkari-in-vidisha-2026-01-17-20-15-43.jpg)
सागर में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की सौगात
कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने सागर जिले में तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की घोषणा भी की। इन केंद्रों से युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण मिलेगा और सड़क सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने मां काली की धरती को मां कामाख्या की धरती से जोड़ा: प्रधानमंत्री मोदी
‘छावा’ पर बोले ए आर रहमान – यह एक बांटने वाली फिल्म है
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल पंप पर गाड़ी से कुचलकर मारा गया
बजट 2026 से वित्तीय सेक्टर को बड़ी राहत की उम्मीद, सरकार से रखीं 5 अहम मांगें
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/nitin-gadkari-in-vidisha-2026-01-17-20-16-00.jpg)