Elon Musk का Starlink आया भारत, लेकिन कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे यूजर्स...

इंतजार आखिर खत्म हो गया। भारत में Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink लॉन्च हो गई है। इस सर्विस को लेकर भारत में काफी समय से बातें चल रही थीं। लोग सोच रहे थे कि Starlink शायद बहुत सस्ता इंटरनेट देगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। कंपनी ने भारत के लिए जो प्राइस रखे हैं, वे काफी ज्यादा हैं।

Starlink India की वेबसाइट के मुताबिक भारत में इस इंटरनेट सर्विस के प्लान 8600/- प्रति माह से शुरू होंगे। इसके अलावा जो सबसे बड़ा खर्च है, वह है Starlink का हार्डवेयर। इस इंटरनेट को चलाने के लिए एक खास किट लगती है, जिसकी कीमत 34,000/- है। यानी सिर्फ इंटरनेट लेने के लिए आपको लगभग 42,000/- से ज्यादा का खर्च बैठेगा।

इंतजार खत्म! Elon Musk का Starlink सैटेलाइट इंटरनेट भारत में उपलब्ध, इतने  रुपये से प्लान्स स्टार्ट - elon musk starlink satelitte internet india plans  prices ttecm - AajTak

कंपनी का कहना है कि ग्राहक इसे खुद भी सेटअप कर सकते हैं। बॉक्स में मिलने वाली किट को लगाकर इंटरनेट को आसानी से चालू किया जा सकता है। सेटअप होने के बाद तुरंत इंटरनेट चलने लगता है। इतना ही नहीं, कंपनी यूजर्स को 30 दिन का ट्रायल भी दे रही है। अगर यूजर को इंटरनेट पसंद नहीं आता तो वह इसे वापस कर सकता है।

Starlink का दावा है कि उनकी सर्विस का 99.9% अपटाइम होता है। यानी इंटरनेट बंद होने का सवाल ही नहीं है। कंपनी कहती है कि यह इंटरनेट पूरे देश में कहीं भी चल सकता है। चाहे आप गांव में हों, पहाड़ों में हों या किसी दूर-दराज के इलाके में, Starlink की सर्विस वहां भी चल सकती है, क्योंकि यह पूरी तरह सैटेलाइट से चलता है। हालांकि अभी यह हर जगह उपलब्ध नहीं है।

30 दिन के फ्री ट्रायल के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। इसका मतलब है कि इस अवधि में आप बिना किसी लिमिट के इंटरनेट यूज कर सकते हैं। Starlink India की वेबसाइट पर जाकर आप अपना पिन कोड डालकर यह चेक कर सकते हैं कि आपकी लोकेशन पर यह सेवा उपलब्ध है या नहीं। कई लोगों ने अलग-अलग पिन कोड चेक किए हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर "सर्विस उपलब्ध नहीं" का मैसेज दिख रहा है। कंपनी कहती है कि जैसे ही आपकी लोकेशन पर सर्विस शुरू होगी, आपको ईमेल के जरिए तुरंत जानकारी दे दी जाएगी।

Elon Musk's Starlink receives licence to launch satellite internet in  India: Sources | Technology News – India TV

Starlink फिलहाल सिर्फ रेसिडेंशियल यानी घरों में उपयोग के लिए यह प्लान ऑफर कर रही है। लेकिन दुनिया के कई देशों में कंपनी अलग-अलग तरह की सर्विस देती है। जैसे कि Starlink का Roam प्लान, जिसमें यूजर अपनी एंटेना किट को साथ लेकर कहीं भी घूम सकता है और रास्ते में भी इंटरनेट यूज कर सकता है। इसे कार पर भी लगाया जा सकता है। हालांकि भारत में ये एक्स्ट्रा सर्विसेज कब शुरू होंगी, कंपनी ने अभी साफ नहीं बताया है।

कुल मिलाकर, Starlink भारत में लॉन्च हो गया है, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा है। अभी बहुत लोगों को यह सर्विस तुरंत नहीं मिलेगी, क्योंकि भारतीय लोकेशन पर इसका कवरेज सीमित है। फिर भी यह भारत में इंटरनेट का भविष्य बदल सकती है खासकर उन इलाकों में जहां आज भी ब्रॉडबैंड या मोबाइल इंटरनेट ठीक से नहीं मिलता।

टी20 सीरीज आज से शुरू: कटक में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने

ठंड का कहर शुरू: मध्य प्रदेश में पारा 4°C के पास, पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ी

स्वदेश ज्योति चिंतन यात्रा : ‘विकसित मध्यप्रदेश @2047, विरासत भी विकास भी’

स्वदेश ज्योति चिंतन यात्रा : ‘विकसित मध्यप्रदेश @2047, विरासत भी विकास भी’