नॉर्थ कैरोलिना में भाषण के दौरान बोले ट्रंप, अमेरिका के लिए शुरू हुआ ‘गोल्डन एज’

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना में आयोजित एक जनसभा के दौरान कर व्यवस्था, ऊर्जा नीति और दवाओं की कीमतों को लेकर बड़े और दूरगामी फैसलों का ऐलान किया। अपने चिर-परिचित आक्रामक और आत्मविश्वास से भरे अंदाज में ट्रंप ने कहा कि नया साल अमेरिकी नागरिकों के लिए राहत और समृद्धि लेकर आएगा। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका में अब तक की सबसे बड़ी कर कटौती लागू की जा रही है, जिससे आम नागरिकों, कामगारों और वरिष्ठ नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

कर व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव

ट्रंप ने अपने भाषण में साफ कहा कि टिप्स, ओवरटाइम और वरिष्ठ नागरिकों की सोशल सिक्योरिटी आय पर अब कोई कर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने इसे आम अमेरिकी के लिए बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह फैसला उन लोगों को सम्मान देने का प्रयास है, जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिका को एक बार फिर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

‘गोल्डन एज’ की शुरुआत का दावा

राष्ट्रपति ने बीते चार वर्षों को संकट और गिरावट का दौर बताते हुए कहा कि उस समय दुनिया अमेरिका पर हंसती थी। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, “हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे और आपकी मदद से अमेरिका फिर से शक्तिशाली और समृद्ध बनेगा।” ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि देश अब एक नए ‘गोल्डन एज’ में प्रवेश कर रहा है, जहां आर्थिक मजबूती और राष्ट्रीय गर्व दोनों साथ-साथ बढ़ेंगे।

‘टैरिफ’ को लेकर मजाकिया बयान

अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने टैरिफ नीति पर भी बात की। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि पहले उनका पसंदीदा शब्द ‘टैरिफ’ हुआ करता था, लेकिन अब यह उनका पांचवां पसंदीदा शब्द बन गया है। हालांकि, मजाक के पीछे ट्रंप ने साफ संकेत दिया कि टैरिफ अमेरिका की आर्थिक नीति का अहम हथियार बना रहेगा, खासकर घरेलू उद्योगों और कामगारों की सुरक्षा के लिए।

ऊर्जा नीति पर बड़ा दावा

ट्रंप ने ऊर्जा नीति को लेकर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र के खिलाफ कट्टर वामपंथियों की मुहिम को पूरी तरह खत्म कर दिया है। ‘ग्रीन न्यू स्कैम’ को रद्द करने और ‘ड्रिल, बेबी, ड्रिल’ के आदेश का जिक्र करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि इसके बाद पेट्रोल और ऊर्जा की कीमतों में भारी गिरावट आई है। उन्होंने इसे अमेरिकी उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों के लिए बड़ी राहत बताया।

विदेशी उत्पादों पर सख्त टैरिफ

अमेरिकी कामगारों और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के लिए ट्रंप ने विदेशी उत्पादों पर सख्त टैरिफ लगाने की बात दोहराई। उन्होंने बताया कि विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत, विदेशी स्टील पर 50 प्रतिशत और नॉर्थ कैरोलिना के फर्नीचर उद्योग को बचाने के लिए 25 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए गए हैं। ट्रंप के मुताबिक, इन कदमों से अमेरिकी उद्योगों को मजबूती मिलेगी और नौकरियों की रक्षा होगी।

दवाओं की कीमतों पर सबसे बड़ा ऐलान

अपने भाषण का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान ट्रंप ने दवाओं की कीमतों को लेकर किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बिकने वाली दवाओं की कीमतों में 300 से 700 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी। ट्रंप ने कहा कि दशकों से अमेरिकी नागरिक दुनिया में सबसे महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर थे, लेकिन अब यह स्थिति खत्म होने जा रही है।

‘सबसे कम वैश्विक कीमत’ का नियम

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दुनिया के किसी भी देश में जिस दवा की सबसे कम कीमत होगी, वही कीमत अब अमेरिका में भी लागू होगी। उन्होंने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे दवा कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगेगी और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

राजनीतिक और आर्थिक असर पर नजर

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के ये ऐलान आने वाले समय में अमेरिकी राजनीति और वैश्विक बाजारों पर बड़ा असर डाल सकते हैं। जहां समर्थक इसे आम नागरिकों के लिए राहत और उद्योगों के लिए सुरक्षा कवच मान रहे हैं, वहीं आलोचक इन फैसलों के दीर्घकालिक आर्थिक प्रभावों पर सवाल उठा रहे हैं।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

एपस्टीन फाइल्स के तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक: अमेरिकी राजनीति और वैश्विक हस्तियों में मचा भूचाल

रेल हादसे में आठ हाथियों की मौत: असम के होजाई में राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, वन्यजीव सुरक्षा पर फिर सवाल

बांग्लादेश में उस्मान हादी के जनाजे से पहले तनाव चरम पर: देशभर में अलर्ट, ढाका छावनी में तब्दील

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में प्रधानमंत्री का दौरा: 3,200 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगा सड़क और विकास का नक्शा