जस्टिस डिपार्टमेंट ने पांच सेट में जारी की फाइलें, बिल क्लिंटन की तस्वीरों पर सबसे ज्यादा चर्चा
वॉशिंगटन। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने कुख्यात कारोबारी और यौन अपराधों के आरोपी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों की अब तक की सबसे बड़ी खेप सार्वजनिक कर दी है। भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार रात करीब ढाई बजे पांच अलग-अलग सेट में लगभग तीन लाख दस्तावेज सामने लाए गए। इन फाइलों के सार्वजनिक होते ही अमेरिका की राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हलचल तेज हो गई है। इस खुलासे को एपस्टीन मामले में पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
एक साथ आए चार सेट, फिर सामने आया पांचवां
जानकारी के अनुसार पहले चार सेट एक साथ जारी किए गए, जबकि कुछ घंटों बाद पांचवां सेट भी सार्वजनिक कर दिया गया। कुल मिलाकर करीब 3,500 से अधिक फाइलें सामने आई हैं, जिनमें 2.5 जीबी से ज्यादा डेटा शामिल है। इन दस्तावेजों में फोटो, ईमेल, डायरी के अंश, यात्रा से जुड़े रिकॉर्ड और कई नामी हस्तियों के संदर्भ मौजूद हैं, जिनका जिक्र पहले भी जांच के दौरान सामने आता रहा था।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/graham-media-group/image/upload/f_auto/q_auto/c_scale,w_640/v1/media/gmg/YDQR72UNQ5BFDKMGYHEYXPIVCA-919563.jpg?_a=DAJHqpE+ZAAA&utm_source=chatgpt.com)
चर्चित हस्तियों की तस्वीरें बनीं सुर्खियां
जारी दस्तावेजों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, अभिनेता क्रिस टकर और ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें और संदर्भ शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा बिल क्लिंटन से जुड़ी तस्वीरों को लेकर हो रही है, जिनमें वे लड़कियों के साथ स्विमिंग पूल, हॉट टब और निजी आयोजनों में नजर आ रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/1c51742e-621.webp)
निजी विमान और पूल पार्टी की तस्वीरें सामने
दस्तावेजों में शामिल कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन को एक निजी विमान में दिखाया गया है, जहां उनके पास बैठी महिला का चेहरा ढका हुआ है। इसके अलावा स्विमिंग पूल और हॉट टब में मौजूदगी वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं। कुछ तस्वीरों में क्लिंटन को एपस्टीन की करीबी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के साथ भी देखा गया है। इन्हीं तस्वीरों और संदर्भों ने अमेरिकी राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।
ट्रंप का नाम सीमित, क्लिंटन पर ज्यादा फोकस
जारी दस्तावेजों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम बहुत सीमित तौर पर ही दर्ज है। अधिकतर मामलों में उनका जिक्र किसी डायरी में या किसी इवेंट को जज करते हुए दिखने तक सीमित है। वहीं दूसरी ओर, बिल क्लिंटन से जुड़े संदर्भ और तस्वीरें कहीं ज्यादा संख्या में नजर आ रही हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में सवाल उठने लगे हैं।
पुराने रिश्तों पर ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने 2000 के शुरुआती वर्षों में ही जेफ्री एपस्टीन से संबंध तोड़ लिए थे। उनका कहना है कि जब एपस्टीन ने फ्लोरिडा स्थित उनके मार-ए-लागो रिसॉर्ट से एक कर्मचारी को अपने यहां काम पर रखा, उसके बाद दोनों के रिश्ते पूरी तरह खत्म हो गए थे। ट्रंप के इस पुराने बयान को एक बार फिर चर्चा में लाया जा रहा है।
क्लिंटन के प्रवक्ता की सफाई
बिल क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल उरेना ने दस्तावेज जारी होने के बाद बयान देते हुए कहा कि एपस्टीन से जुड़ी जांच बिल क्लिंटन के बारे में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों को संदर्भ से हटकर नहीं देखा जाना चाहिए। हालांकि, तस्वीरों और संदर्भों की संख्या को देखते हुए यह सफाई कई लोगों को संतुष्ट करती नजर नहीं आ रही है।
अन्य वैश्विक हस्तियों के नाम भी शामिल
इन दस्तावेजों में केवल अमेरिकी राजनीति तक सीमित नाम नहीं हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, प्रिंस एंड्रयू की पत्नी सारा फर्ग्यूसन, अमेरिकी टीवी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे, हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी और अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन के नाम और तस्वीरें भी सामने आई हैं। इससे यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित न रहकर वैश्विक नेटवर्क की ओर इशारा करता दिखाई दे रहा है।
आगे और खुलासों की तैयारी
अमेरिकी न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी टॉड ब्लांश ने बताया कि आने वाले हफ्तों में एपस्टीन से जुड़े और भी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी, ताकि सभी तथ्यों को सामने लाया जा सके।
अमेरिका में बढ़ा राजनीतिक और सामाजिक दबाव
एपस्टीन फाइल्स के इस बड़े खुलासे के बाद अमेरिका में राजनीतिक दबाव तेजी से बढ़ रहा है। पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावशाली लोगों की भूमिका को लेकर नई बहस छिड़ गई है। आने वाले दिनों में इन दस्तावेजों के आधार पर और कौन-कौन से तथ्य सामने आते हैं, इस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
बांग्लादेश में उस्मान हादी के जनाजे से पहले तनाव चरम पर: देशभर में अलर्ट, ढाका छावनी में तब्दील
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/20/epstein-files-2025-12-20-14-09-22.webp)