शादी समारोह के दौरान बड़ा हंगामा
भोपाल। रविवार देर रात भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में बाग-ओ-बहार मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। शादी चल रही थी और मेहमान खाना खा रहे थे, उसी वक्त अचानक 10–12 युवक अंदर घुस आए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से शादी में आए लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस तुरंत मैरिज गार्डन पहुंची। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उन युवकों की पहचान कर रही है जिन्होंने शादी में घुसकर हमला किया।
घटना की वजह बहुत छोटी-सी बात से शुरू हुई। जानकारी के अनुसार मैरिज गार्डन के बाहर एक पान की गुमटी है। रात में कुछ युवक गुमटी पर आए और सामान लेकर बिना पैसे दिए आगे बढ़ गए। इस पर गुमटी वाले ने उन्हें रोक लिया और बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुमटी संचालक ने अपने परिजनों को बुला लिया। इसके बाद मामला और बिगड़ गया।
शादी में मौजूद लोगों के अनुसार असली विवाद गुमटी वाले और बाहर खड़े किसी युवक के बीच हुआ था। लेकिन वह लड़का किसी तरह शादी गार्डन के अंदर घुस गया। उसके पीछे-पीछे गुमटी वाले के परिजन और अन्य युवक भी अंदर पहुँच गए। यहां पहुँचकर उन्होंने शादी में आए लोगों पर गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने तो बर्तन उठाकर हमला करने की भी कोशिश की।
हमले में बुधवारा निवासी शहजादे नाम के युवक को गंभीर चोट लगी। बताया जा रहा है कि उसके सिर पर खाना बनाने वाले बड़े बर्तनों से वार किया गया। उसके सिर में गहरी चोट आई। एक और युवक को भी चोटें आईं। दोनों घायलों को हमीदिया अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी के. शुक्ला के अनुसार, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुँची। शादी हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक मैरिज गार्डन के अंदर और बाहर खड़े होकर पत्थर मार रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मेहमान खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं और माहौल पूरी तरह से डरावना हो गया था।
पुलिस अब वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। घटना अचानक हुई थी, इसलिए हंगामा बढ़ गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कुवैत–हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई, आग लगने से 3 की मौत, 24 यात्री झुलसे
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार दबाव में: सेंसेक्स और निफ्टी में शुरू से गिरावट जारी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/02/g6hlke2ayaavwqm_1763993543-2025-12-02-18-14-22.jpg)