भोपाल।

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के कोलार रोड पर बने नए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। इस मौके पर CM ने प्रदेश के लोगों को खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी।
इसके साथ ही उन्होंने अमृत योजना 2 का भी शुभारंभ किया, जिसमें शहरों की सुविधाएँ और बेसिक स्ट्रक्चर को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।

CM मोहन यादव ने कहा कि यह नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स युवाओं को खेलों में अच्छा करने का मौका देगा। इसमें आधुनिक सुविधाएँ हैं और इंडोर-आउटडोर दोनों तरह के खेलों के लिए खास व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है और इस तरह की बड़ी परियोजनाएँ युवाओं को राष्ट्रीय और इंटरनेशनल लेवल तक जाने में मदद करेंगी।

mohan yadav
mohan yadav Photograph: (x)

अमृत योजना 2 की शुरुआत

कार्यक्रम में CM ने अमृत योजना 2 भी शुरू की। इस योजना में शहरों में पेयजल, सीवरेज, हरित क्षेत्र, स्मार्ट सुविधाएँ और दूसरी जरूरी चीज़ों को बेहतर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद शहरों को और ज्यादा सुरक्षित, साफ-सुथरा और आधुनिक बनाना है। CM ने लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं में पूरा सहयोग दें, क्योंकि सरकार की कोशिश है कि हर नागरिक को अच्छा जीवन स्तर मिले और युवाओं को खेलों के जरिए अनुशासन, फिटनेस और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिले।

mohan yadav
mohan yadav Photograph: (x)

विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बहुत भव्य बनाया गया है। यहाँ इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के स्टेडियम की व्यवस्था है।
यह कॉम्प्लेक्स खास तौर पर मुखर्जी नगर, कोलार और भोपालवासियों के लिए बड़ा तोहफा है।
यहाँ क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, मलखम, बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे कई खेल खेले जा सकेंगे।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक भी निर्धारित थी।

मंदिर के स्वर्ण शिखर पर लहराई धर्मध्वजा :दिव्यता, आस्था और गौरव की अद्भुत झलकियाँ

बहराइच बॉर्डर पर सुरक्षा अलर्ट: बिना अनुमति घुसे चीनी नागरिक से संदिग्ध सामग्री बरामद

गुवाहाटी टेस्ट में भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य, चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने खेल पर बनाई पकड़

भारत से होकर चीन की ओर बढ़ रही इथियोपिया ज्वालामुखी की राख — अगले कुछ घंटे में क्या खतरे हैं?