भगवान बिरसा मुंडा और शहीद छित्तू किराड़ को CM मोहन यादव का नमन; ₹244.51 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, कांग्रेस पर साधा कड़ा निशाना
आलीराजपुर शनिवार को पूरी तरह जनजातीय संस्कृति, परंपरा और उत्साह के रंग में रंगा रहा। छित्तू किराड़ कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर उनके पहुंचते ही पूरा मैदान ढोल-मादल की गूँज और जनजातीय उत्सव के उल्लास से भर उठा।
पहले यह जानकारी आई थी कि प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वे सीधे जबलपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जैसे ही कार्यक्रम आगे बढ़ा, मुख्यमंत्री ने जनजातीय नायकों की विरासत, परंपरा और योगदान को याद करते हुए कई बड़ी घोषणाएँ कीं और भावनात्मक संबोधन से मौजूद हजारों लोगों का दिल जीत लिया।/swadeshjyoti/media/post_attachments/b6242c4b-067.jpg)
CM मोहन यादव का तीखा हमला—“अंग्रेज चले गए, कांग्रेस छोड़ गए”
कार्यक्रम के मुख्य संबोधन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा:
“अंग्रेज चले गए और कांग्रेस छोड़ गए। इनकी सरकारें इतने लंबे समय तक रहीं लेकिन किसी आदिवासी नायक को सम्मान नहीं मिला। आज जब हम आदिवासी नायकों की जयंती मना रहे हैं, तो इन्हें तकलीफ हो रही है।”
उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा:
“इन लोगों ने वोट के अधिकार को लेकर बिहार को बदनाम किया था। लेकिन कल जो हुआ, उसके बाद कांग्रेस पर ज़ोरदार झाड़ू लग गई है। जनता चाहती है कि इस राजकुमार को अब घर भेज देना चाहिए। पप्पू की चप्पू-टप्पू सब बंद होने वाली है।”
जनसभा के बीच यह बयान तालियों और नारों की गूंज में बदल गया।
जनजातीय विरासत पर CM का भावुक संबोधन—“आलीराजपुर साक्षात स्वर्ग जैसा”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन का बड़ा हिस्सा आलीराजपुर की जनजातीय संस्कृति को समर्पित किया। उन्होंने कहा:/swadeshjyoti/media/post_attachments/e9d27e6e-644.jpg)
“यह हरा-भरा क्षेत्र किसी को भी आनंद से भर देता है।”
“ताड़ी के पेड़ की सुगंध और स्वाद का अलग ही आनंद है। जो मजा लेता है, वही समझ सकता है।”
“ढोल, मादल, नगाड़े बजाते हुए जो भाई-बहन आते हैं, उनके उत्सव के सामने स्वर्ग भी फीका पड़ जाए।”
उन्होंने जनजातीय समाज की परंपराओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर की दृष्टि से अतुलनीय है।
बिरसा मुंडा और शहीद छित्तू किराड़ को नमन
सीएम ने भगवान बिरसा मुंडा और शहीद छित्तू किराड़ की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा:
“भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, दीपावली, होली और भगोरिया सभी त्योहारों पर भारी पड़ती है। उनकी जयंती का उत्साह अलग ही स्तर का है।”
उन्होंने याद दिलाया कि:
“शहीद छित्तू किराड़ ने 7 से 8 हजार आदिवासियों की फौज खड़ी कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। ऐसे वीर जननायक को सादर नमन।”
₹244.51 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने जिले को ₹244.51 करोड़ के विकास कार्यों की बड़ी घोषणा की, जिसमें—
₹194.78 करोड़ के 104 कार्यों का लोकार्पण,
₹49.73 करोड़ के 51 नए कार्यों का भूमि पूजन शामिल है।
इनमें शामिल प्रमुख परियोजनाएँ:
जोबट के ग्राम बड़ागुड़ा में 33/11 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण
कानाकाकड़, कट्ठीवाड़ा और दाबड़ी में बालक–बालिका छात्रावासों का भूमि पूजन
जोबट में शासकीय महाविद्यालय भवन का भूमि पूजन
आलीराजपुर, जोबट, उदयगढ़, सोंडवा और कट्ठीवाड़ा में
जनपद पंचायत भवन
कंप्यूटर कक्ष
अटल टिकटिंग लैब
फिजिक्स लैब
केमिस्ट्री लैब
कट्ठीवाड़ा में 10 बिस्तरों वाले आयुष चिकित्सालय का भूमि पूजन
इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक ढांचे को नई मजबूती मिलेगी।
कुंओं की संख्या बढ़ाने की घोषणा—पंचायतों में विकास की नई राह
कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान की मांग पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की:
पहले मंजूर 5 कपिल धारा कुंओं को बढ़ाकर 20 कुंए किए जाएंगे।
मंत्री ने प्रति पंचायत 30 कुंए की मांग रखी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आगे विस्तार का भरोसा दिया।
योजनाओं पर कांग्रेस को निशाना—“हमने वादा किया और निभाया”
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना और भावांतर योजना का जिक्र करते हुए कहा:
“भावांतर योजना शुरू की तो कांग्रेस बोली—पैसा कहां से आएगा? लेकिन हमने करके दिखाया।”
“कांग्रेस कहती थी कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ चुनाव तक चलेगी, लेकिन हमने दीपावली के बाद बहनों के खाते में ₹1500 डालकर वादा निभाया।”
“भाजपा जो कहती है, वह करती है।”/swadeshjyoti/media/post_attachments/7970616a-b40.jpg)
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
मुख्यमंत्री और मंत्रियों की मौजूदगी को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
चौक–चौराहों पर जवान तैनात
कॉलेज ग्राउंड में अतिरिक्त बल
कार्यक्रम स्थल पर बार-बार सुरक्षा जांच/swadeshjyoti/media/post_attachments/5e344c6e-68f.jpg)
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
ट्रंप ने कॉफी, मीट और अन्य खाद्य उत्पादों से टैरिफ हटाए
इंडिगो और अकासा एयर 25 दिसंबर से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करेंगी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/15/mohan-yadav-2025-11-15-15-55-10.jpg)