10 शहरों से जुड़ेगी नई सेवाएँ, पश्चिमी भारत की हवाई कनेक्टिविटी को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
मुंबई, 15 नवंबर। मुंबई महानगर क्षेत्र की हवाई सेवाओं को अत्याधुनिक क्षमता देने के उद्देश्य से तैयार किए गए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) से 25 दिसंबर से उड़ानों का संचालन शुरू हो रहा है। देश की दो प्रमुख बजट एयरलाइंस—इंडिगो और अकासा एयर—ने अपने विमान सेवाएं इस नए एयरपोर्ट से चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की घोषणा की है।
यह नया एयरपोर्ट मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का बोझ कम करने और पश्चिमी भारत کی यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। एयरलाइंस द्वारा उड़ान संचालन शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में हवाई यात्रियों को बेहतर, तेज़ और विस्तृत कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।/swadeshjyoti/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/11/navi-mumbai-picsart-aiimageenhancer-1763192342-989919.jpg)
इंडिगो 10 प्रमुख शहरों से जोड़ेगी नवी मुंबई को
इंडिगो ने कहा कि वह 25 दिसंबर से अपने संचालन की शुरुआत करेगी और पहले चरण में भारत के 10 शहरों को NMIA से जोड़ेगी। ये शहर हैं:
दिल्ली
बेंगलुरु
हैदराबाद
अहमदाबाद
लखनऊ
उत्तरी गोवा (मोपा)
जयपुर
नागपुर
कोचीन
मंगलुरु
कंपनी ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे प्रमुख हवाई अड्डे से उड़ानों की शुरुआत उसके नेटवर्क विस्तार में बड़ी भूमिका निभाएगी। समय के साथ और भी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय गंतव्य इस सूची में जोड़े जा सकते हैं।
अकासा एयर—चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा संचालन
अकासा एयर ने भी 25 दिसंबर से NMIA से अपना संचालन शुरू करने की पुष्टि की है। एयरलाइन ने कहा कि वह धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी और आवश्यकतानुसार नए गंतव्य भी जोड़ेगी। यह विस्तार मुंबई क्षेत्र में यात्री मांग और परिचालन क्षमता दोनों को मजबूत करेगा।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा—मुंबई का पूरक, पश्चिम भारत का नया केंद्र
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरी तरह आधुनिक, भविष्य के यात्री ट्रैफिक के हिसाब से तैयार एक सुविधा है। एयरलाइंस ने कहा कि यह एयरपोर्ट:
मौजूदा मुंबई हवाई अड्डे (CSMIA) का पूरक होगा,
यात्रियों के लिए दूसरा बड़ा विकल्प प्रदान करेगा,
मुंबई की हवाई यात्रा मांग को संतुलित करेगा,
और पश्चिमी भारत میں आर्थिक गतिविधियों को गति देगा।
NMIA की रणनीतिक लोकेशन इसे क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा का प्रमुख केंद्र बनाएगी।/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/newimg/04042025/04_04_2025-akasha-airline_23911670_m-205905.webp)
एयरपोर्ट का पहला चरण—2 करोड़ यात्रियों की क्षमता
1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला NMIA भारत के सबसे बड़े और आधुनिक हवाई अड्डों में शामिल होने जा रहा है। पहले चरण की प्रमुख विशेषताएँ:
एक विशाल टर्मिनल
एक अत्याधुनिक रनवे
सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता
कुल लागत 19,650 करोड़ रुपये
इस भव्य सुविधा का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।
नवी मुंबई एयरपोर्ट खुलने के बाद यात्रियों के लिए चेक-इन, सुरक्षा जांच, कम यात्रा समय, मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी और ट्रैफिक विभाजन का अनुभव बेहतर होगा।/swadeshjyoti/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/09/navi-mumbai-airport-x-post-1759224481-199186.jpg)
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे पर सूरत पहुंचे
बेहतर सुबह की शुरुआत कैसे करें?.
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने संसद परिसर में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/15/indigo-2025-11-15-15-24-40.webp)