MP के सागर में बड़ा सड़क हादसा 4 पुलिस जवानों की मौत, 1 गंभीर
मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज सुबह एक बहुत ही बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा नेशनल हाइवे-44 पर बांदरी के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर और पुलिस की बीडीडीएस वैन की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वैन पूरी तरह आगे से कुचल गई।
इस हादसे में पुलिस वैन में बैठे चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। एक जवान बहुत गंभीर हालत में मिला, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की BDDS टीम का डॉग भी साथ में था, वह सुरक्षित है।
नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे जवान
जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड कुछ दिनों से बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में ड्यूटी कर रहे थे। उनकी ड्यूटी खत्म होने के बाद वे BDDS वैन (MP 03 AA 4883) से वापस मुरैना लौट रहे थे।
रास्ते में बांदरी के पास झिंझनी घाटी में सामने से तेज रफ्तार कंटेनर आया और दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि पुलिस वाहन आगे से पूरी तरह चिपक गया और जवान अंदर ही फंस गए।
जेसीबी से काटकर निकाले गए शव
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर और जवानों के शरीर वाहन में बुरी तरह फंसे गए थे। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने जेसीबी बुलवाई और वैन का आगे का हिस्सा काटकर जवानों के शव बाहर निकाले। इसके बाद पंचनामा बनाकर शवों को बांदरी अस्पताल भेजा गया।
मृतकों और घायल की पहचान : जांच में जिन जवानों की मौत हुई, उनके नाम हैं प्रधुमन दीक्षित, निवासी मुरैना अमन कौरव, निवासी मुरैना परमलाल तोमर, ड्राइवर, निवासी मुरैना विनोद शर्मा, डॉग मास्टर, निवासी भिंड एक जवान राजीव चौहान, निवासी मुरैना, गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
CM मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने X पर लिखा कि नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी पूरी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों की इस भीषण दुर्घटना में मौत बहुत दुखद है। उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं और दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली-NCR को मिलेगा स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम: ड्रोन, मिसाइल हमलों से सुरक्षा के लिए IADWS तैनात
राहुल गांधी मानहानि प्रकरण: अधिवक्ता कार्य रुकने से जिरह टली, अब 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/10/sagar-2025-12-10-12-07-11.jpg)