April 19, 2025 8:37 PM

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस: 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

katra-srinagar-vande-bharat-express-inauguration-19-april

प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, घाटी के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई ट्रेन

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और इसे घाटी के विशेष भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम और चिनाब ब्रिज का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे, जहां वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज—चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह ब्रिज रेलवे इंजीनियरिंग की अनूठी मिसाल है और जम्मू-कश्मीर को अखिल भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री कटरा पहुंचेंगे और वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

फिलहाल कटरा से शुरू होगी सेवा, अगस्त में जम्मू से भी चलेगी

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके कारण ट्रेन की सेवा अस्थायी रूप से कटरा से शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2025 तक मरम्मत कार्य पूरा हो जाने के बाद, ट्रेन जम्मू से भी संचालित की जाएगी।

सफल ट्रायल रन के बाद सेवा शुरू

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल रन 25 जनवरी को किया गया था, जो सफल रहा। इस दौरान ट्रेन सुबह 8 बजे कटरा से रवाना हुई और 11 बजे श्रीनगर पहुंची। यानी 160 किलोमीटर की दूरी महज 3 घंटे में पूरी की गई, जिससे यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आई।

कश्मीर की जलवायु के लिए विशेष रूप से डिजाइन

यह ट्रेन खास तौर पर कश्मीर के मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।

  • बर्फबारी में भी सुचारू संचालन: ट्रेन में हीटिंग सिस्टम लगाया गया है, जो पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट को जमने से रोकेगा
  • ड्राइवर विंडशील्ड और एयर ब्रेक की विशेष तकनीक: यह सिस्टम माइनस तापमान में भी सही तरीके से काम करेगा, जिससे बर्फीली परिस्थितियों में ट्रेन का संचालन निर्बाध रहेगा।

जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक प्रोजेक्ट: एक ऐतिहासिक उपलब्धि

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 11 जनवरी को इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा था कि “जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक प्रोजेक्ट सपना सच होने जैसा है।” यह रेल लिंक जम्मू-कश्मीर में संपर्क और परिवहन के क्षेत्र में नया इतिहास रचेगा और घाटी को पूरे देश से मजबूती से जोड़ेगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram