Trending News

April 18, 2025 4:03 PM

जम्मू के कठुआ में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ जारी, दूसरे दिन भी ऑपरेशन जारी

jammu-kathua-terrorist-encounter-second-day

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया—पांच आतंकियों को देखा, पति को बनाया बंधक, लेकिन चकमा देकर भागे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ का आज दूसरा दिन है। सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने दोबारा सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। रविवार शाम करीब 6:30 बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ विजिबिलिटी कम होने के चलते देर रात रोक दी गई थी। लेकिन सुबह होते ही ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया।

पांच-छह आतंकियों के घुसपैठ की मिली थी सूचना

सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि 22 मार्च को पांच-छह आतंकियों के दो ग्रुप भारतीय सीमा में घुसे हैं। इसके बाद रविवार को कठुआ जिले के सान्याल गांव में एक नर्सरी के पास आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन इस दौरान आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया – पांच आतंकी थे, सभी कमांडो ड्रेस में थे

घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आतंकियों ने रविवार को गांव में कुछ लोगों को बंधक बनाने की कोशिश की थी। लकड़ी इकट्ठा कर रही एक महिला ने बताया कि आतंकियों ने उसके पति को पकड़ लिया और उसे भी पास बुलाया। लेकिन पति ने इशारों में उसे भागने का संकेत दिया। महिला ने भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया। शोर सुनकर पास ही घास काट रहे दो और लोग वहां आ गए। इसी बीच महिला का पति भी किसी तरह आतंकियों के चंगुल से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी गई।

महिला ने बताया कि उसने पांच आतंकियों को देखा, सभी की दाढ़ी थी और वे कमांडो ड्रेस पहने हुए थे। उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे और वे किसी खास मकसद से आए थे।

मुठभेड़ में 7 साल की बच्ची घायल

मुठभेड़ के दौरान एक 7 साल की बच्ची भी घायल हो गई। सुरक्षाबलों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, हाई अलर्ट जारी

मुठभेड़ वाले इलाके को सुरक्षाबलों ने पूरी तरह घेर लिया है। एनएसजी कमांडो और अन्य सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंच चुके हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ऑपरेशन में जुटी हैं। ड्रोन और नाइट विजन डिवाइसेज की मदद से आतंकियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

खुफिया एजेंसियों का इनपुट – फिदायीन हमले की साजिश

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस बार घुसपैठ करने वाले आतंकी फिदायीन हमला करने के मकसद से आए हैं। उनके निशाने पर कोई बड़ा सैन्य ठिकाना या भीड़भाड़ वाला इलाका हो सकता है। इसे देखते हुए कठुआ और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।

सीएम और डीजीपी ने की आपात बैठक

घटना की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और डीजीपी ने उच्च स्तरीय बैठक की है। सुरक्षाबलों को आदेश दिए गए हैं कि आतंकियों को जल्द से जल्द ढेर किया जाए और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

सुरक्षाबलों का बयान – ऑपरेशन जल्द होगा खत्म

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों को घेर लिया गया है और उन्हें भागने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा। सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में ऑपरेशन खत्म हो जाएगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram