Trending News

April 25, 2025 8:36 AM

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 25 मार्च को पेश होगा पहला बजट

delhi-assembly-budget-session-2025

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 28 मार्च तक चलेगा। यह सत्र कई अहम मुद्दों पर चर्चा का गवाह बनेगा, जिसमें वित्तीय योजनाएं, महिला सशक्तिकरण, परिवहन और सरकारी नीतियों से जुड़े विषय शामिल होंगे। खासतौर पर 25 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी, जिसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।

महिला समृद्धि योजना को लेकर संभावित हंगामा

इस बजट सत्र के दौरान महिला समृद्धि योजना को लेकर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी है, लेकिन इसे लेकर विपक्ष ने पहले ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में इस पर सदन में तीखी बहस होने की उम्मीद है।

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट पेश होगी

आज विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और विधायक ओपी शर्मा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की पहली रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे। यह रिपोर्ट आगामी कार्यवाही और चर्चाओं की रूपरेखा तय करेगी। इसके साथ ही दिल्ली ट्रांसपोर्ट कोऑपरेशन (DTC) के कामकाज पर कैग (CAG) रिपोर्ट भी विधानसभा में प्रस्तुत की जाएगी। इस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की परिवहन नीतियों और वित्तीय स्थिति का आकलन किया जाएगा।

26 साल बाद पहली बार भाजपा सरकार पेश करेगी बजट

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब 25 मार्च को भाजपा सरकार का पहला बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली में 26 साल तक गैर-भाजपा सरकार रही थी। इस बजट में विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और सरकारी खर्चों का खाका प्रस्तुत किया जाएगा।

बजट पर होगी व्यापक चर्चा और मतदान

  • 26 मार्च: बजट पेश होने के बाद इस पर विधानसभा में विस्तृत चर्चा होगी। सभी विधायक सरकार की योजनाओं, नीतियों और बजट प्रस्तावों पर अपनी राय और सुझाव सदन में साझा करेंगे।
  • 27 मार्च: बजट पर बहस के बाद मतदान किया जाएगा, जिसमें बजट को मंजूरी देने या अस्वीकार करने का निर्णय होगा।
  • 28 मार्च: सत्र का अंतिम दिन होगा, जिसमें अन्य लंबित मुद्दों पर चर्चा के बाद विधानसभा सत्र समाप्त हो जाएगा।

दिल्ली की राजनीति और प्रशासनिक निर्णयों के लिहाज से यह बजट सत्र बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इसमें दिल्ली के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं, नई योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं का खुलासा होगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram