डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर चोट के निशान क्यों दिख रहे हैं? जानिए पूरा मामला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर दिखाई देने वाले चोट के निशान पिछले कई महीनों से चर्चाओं में हैं। इस हफ्ते जब वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने स्विट्जरलैंड के दावोस पहुंचे, तो इस चर्चा ने फिर रफ्तार पकड़ ली।

ठीक नहीं है डोनाल्ड ट्रंप की तबीयत? हाथ पर फिर दिखा ब्लैक-ब्लू स्पॉट, बार- बार छिपाते रहे - Donald Trump once again seen with bruised right hand amid  health concerns ntc - AajTak

बाएं हाथ पर दिखा नया निशान

22 जनवरी को ट्रंप अपने नए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की साइनिंग सेरेमनी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी बाईं हथेली पर एक बड़ा नीले रंग का निशान दिखाई दिया। इससे पहले ऐसे ही निशान उनके दाहिने हाथ पर भी देखे जा चुके हैं। दावोस इवेंट की कई तस्वीरों में ट्रंप के बाएं हाथ की दो उंगलियों के नीचे नीला गोल निशान साफ नजर आया। पिछले साल फरवरी से उनकी दाहिनी कलाई पर भी ऐसे ही निशान कई बार देखे गए थे। कुछ तस्वीरों में उस जगह मेकअप भी लगा हुआ दिखाई दिया था।

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने इन निशानों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि ट्रंप रोज़ाना बहुत लोगों से हाथ मिलाते हैं और लगातार काम करते हैं, इसी वजह से उनके हाथों पर नीले निशान पड़ जाते हैं।

trump hand bruise aspirin health trump ko kaun si bimari hai: कौन सी बीमारी  से जूझ रहे ट्रंप? हाथ पर नीले निशान को लेकर राष्ट्रपति ने खुद बतायाट्रंप के हाथ पर वह चोट का निशान क्या है? व्हाइट हाउस की तरफ से स्पष्टीकरण -  al.com

इसके बाद में व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन बारबाबेला ने भी कहा कि ये निशान बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन लेने की वजह से हो सकते हैं। लोगों को इस सफाई पर शक इसलिए हुआ क्योंकि ट्रंप ज़्यादातर दाहिने हाथ से हाथ मिलाते हैं, जबकि नया निशान बाएं हाथ पर दिखा।इस पर लेविट ने बाद में कहा कि दावोस में साइनिंग के दौरान ट्रंप का हाथ टेबल के कोने से टकरा गया था, जिससे चोट लग गई।

क्या किसी बीमारी से जूझ रहे हैं ट्रंप?

कुछ समय पहले ही ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह डॉक्टर की सलाह पर एस्पिरिन लेते हैं। उन्होंने कहा कि एस्पिरिन खून को पतला रखने में मदद करती है और इसी वजह से उनके हाथों पर आसानी से निशान पड़ जाते हैं।

पतली हो रही है त्वचा

इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ट्रंप की त्वचा पहले से पतली हो गई है। एक घटना में बताया गया कि 2024 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान एक हाई-फाइव में अंगूठी लगने से उनके हाथ से खून निकल आया था। ट्रंप ने खुद कहा कि अंगूठी लगने से हल्का सा कट लग गया था।

बसंत पंचमी पर संगम स्नान का महत्व

सिटी क्लब साहित्य परंपरा और संस्कृति का कर रहा संवर्धन:मुख्यमंत्री

केरल की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई: विकास परियोजनाएं नए अवसर पैदा करेंगी, प्रधानमंत्री मोदी का भरोसा

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’, 1997 की यादें ताज़ा, सनी देओल खुश और निश्चिंत