डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर चोट के निशान क्यों दिख रहे हैं? जानिए पूरा मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर दिखाई देने वाले चोट के निशान पिछले कई महीनों से चर्चाओं में हैं। इस हफ्ते जब वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने स्विट्जरलैंड के दावोस पहुंचे, तो इस चर्चा ने फिर रफ्तार पकड़ ली।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202508/68ace1e092d80-us-president-donald-trump-252114484-16x9-189594.png?size=1280:720)
बाएं हाथ पर दिखा नया निशान
22 जनवरी को ट्रंप अपने नए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की साइनिंग सेरेमनी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी बाईं हथेली पर एक बड़ा नीले रंग का निशान दिखाई दिया। इससे पहले ऐसे ही निशान उनके दाहिने हाथ पर भी देखे जा चुके हैं। दावोस इवेंट की कई तस्वीरों में ट्रंप के बाएं हाथ की दो उंगलियों के नीचे नीला गोल निशान साफ नजर आया। पिछले साल फरवरी से उनकी दाहिनी कलाई पर भी ऐसे ही निशान कई बार देखे गए थे। कुछ तस्वीरों में उस जगह मेकअप भी लगा हुआ दिखाई दिया था।
व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने इन निशानों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि ट्रंप रोज़ाना बहुत लोगों से हाथ मिलाते हैं और लगातार काम करते हैं, इसी वजह से उनके हाथों पर नीले निशान पड़ जाते हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/photo/msid-153493418/153493418-449168.jpg)
/https://www.al.com/resizer/v2/5QTWUMQPJJF65OQFZTZHFQHUSI.jpg?auth=44646ba5c18a4dfea66648e09adc92fe47869444ca0145009a873a74681b57b1&width=1280&smart=true&quality=90)
इसके बाद में व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन बारबाबेला ने भी कहा कि ये निशान बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन लेने की वजह से हो सकते हैं। लोगों को इस सफाई पर शक इसलिए हुआ क्योंकि ट्रंप ज़्यादातर दाहिने हाथ से हाथ मिलाते हैं, जबकि नया निशान बाएं हाथ पर दिखा।इस पर लेविट ने बाद में कहा कि दावोस में साइनिंग के दौरान ट्रंप का हाथ टेबल के कोने से टकरा गया था, जिससे चोट लग गई।
क्या किसी बीमारी से जूझ रहे हैं ट्रंप?
कुछ समय पहले ही ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह डॉक्टर की सलाह पर एस्पिरिन लेते हैं। उन्होंने कहा कि एस्पिरिन खून को पतला रखने में मदद करती है और इसी वजह से उनके हाथों पर आसानी से निशान पड़ जाते हैं।
पतली हो रही है त्वचा
इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ट्रंप की त्वचा पहले से पतली हो गई है। एक घटना में बताया गया कि 2024 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान एक हाई-फाइव में अंगूठी लगने से उनके हाथ से खून निकल आया था। ट्रंप ने खुद कहा कि अंगूठी लगने से हल्का सा कट लग गया था।
बसंत पंचमी पर संगम स्नान का महत्व
सिटी क्लब साहित्य परंपरा और संस्कृति का कर रहा संवर्धन:मुख्यमंत्री
सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’, 1997 की यादें ताज़ा, सनी देओल खुश और निश्चिंत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/5-21-2026-01-23-17-09-59.webp)