अमेरिका का नाइजीरिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस पर हमला
अमेरिका ने क्रिसमत की रात गुरुवार को नाइजीरिया में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमला किया है । अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी । ट्रंप ने कहा-नाइजीरियाई सरकार हिंसा को रोकने में असफल रही है।
ऐसे में अगर अमेरिका इसका बचाव नहीं कर पाता है तो यह नाइजीरिया के ईसाइयों के लिए खतरनाक हो सकता है । ट्रंप ने इस बात का दावा किया है कि ये आतंकवादी मुख्य रूप से बेकसूर ईसाइयों को निशाना बना रहे थे और बेरहमी से उनकी हत्या कर रहे थे। ट्रम्प ने कहा-यहां आईएसआईएस ईसाइयों को निशाना बनाकर बेरहमी से हत्या कर रहा है।
ट्रम्प ने दी मारे गए आतंकियों को क्रिसमस की बधाई
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी पूरी जानकारी दी थी, सामने आया वीडियो, और अंत में पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सभी को क्रिसमस की बधाई, मारे गए आतंकियों की भी ।
आतंकियों को बताया कचरा: ट्रंप का बयान
ट्रंप ने आईएसआईएस आतंकियों को आतंकी कचरा बताते हुए लिखा है कि संगठन लंबे समय से बेकसूर ईसाइयों की हत्या कर रहा है। ट्रम्प के मुताबिक इस आपरेशन में अमेरिकी सेना ने कई परफेक्ट स्ट्राइक कीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ किया कि अमेरिका कट्टर इस्लामी आतंकवाद को पनपने नहीं देगा। सभी को क्रिसमस की बधाई, मारे गए आतंकियों को भी। अगर ईसाइयों की हत्याएं जारी रहीं, तो आगे और भी आतंकी मारे जाएंगे।
ट्रंप ने की रक्षा मंत्रालय की पुष्टि
ट्रम्प ने रक्षा मंत्रालय को डिपार्टमेंट आफ वॉर कहते हुए सेना की तारीफ की और कहा कि ऐसी सटीक कार्रवाई सिर्फ अमेरिका ही कर सकता है। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर सिविल लिबर्टीज एंड द रूल आफ लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया में जनवरी से 10 अगस्त तक धार्मिक हिंसा बढ़ने के कारण 7,000 से ज्यादा ईसाइयों की हत्या कर दी गई है। इन हत्याओं के लिए बोको हरम और फुलानी जैसे आतंकी संगठन जिम्मेदार हैं।
नाइजीरिया पर साधा सटीक निशाना
नाइजीरिया सरकार ने हमले को लेकर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। सरकार ने कहा-आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद से निपटने के लिए वह अमेरिका समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ लगातार सुरक्षा और खुफिया सहयोग कर रही है। इसी सहयोग के तहत नॉर्थ वेस्ट नाइजीरिया में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के जरिए सटीक निशाना साधा गया।
अटल जी के सार्वजनिक जीवन में शुचिता और पारदर्शिता रही सर्वोपरि: अमित शाह
विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड्स की बारिश: पहले ही दिन 22 शतक, बिहार ने रचा विश्व रिकॉर्ड
संभल में फर्जी मुठभेड़ और झूठी विवेचना का मामला: इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश
रेलवे ने यात्री किराए में किया आंशिक संशोधन: 26 दिसंबर से लागू होंगे नए किराए
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/isi-atteck-1766719336279-2025-12-26-11-05-13.jpg)