रीवा में प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ, कृषक और सहकारिता सम्मेलन में अटल जी को किया नमन
रीवा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी पहचान शुचिता, पारदर्शिता और सिद्धांतों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता रही। उन्होंने कहा कि अटल जी ने केवल सुशासन की बात नहीं की, बल्कि अपने कार्यों से उसे धरातल पर उतारकर दिखाया। भारतीय राजनीति में उनका स्थान और योगदान दोनों ही अद्वितीय हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए वे सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
आज एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट रीवा में स्थित है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 25, 2025
मोहन जी ने कहा, रीवा का एयरपोर्ट अब 24 घंटे विमान लेकर दिल्ली जा सकता है...
- माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी#AbhyudayaMPpic.twitter.com/1QGn9Bp5kN
केंद्रीय मंत्री अमित शाह रीवा में बसामन मामा गौ वन्य विहार अभयारण्य में प्राकृतिक खेती प्रकल्प के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कृषक और सहकारिता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का रीवा से विशेष लगाव रहा है और विंध्य क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी सोच दूरदर्शी थी। अटल जी की जयंती के अवसर पर किसानों और सहकारिता से जुड़े इस आयोजन को उन्होंने सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/25/amit-shah-2025-12-25-20-53-11.jpg)
बसामन मामा प्राकृतिक खेती प्रकल्प बनेगा विंध्य के किसानों के लिए मार्गदर्शक
अमित शाह ने कहा कि बसामन मामा गौ वन्य विहार में शुरू किया गया प्राकृतिक खेती प्रकल्प विंध्य क्षेत्र के किसानों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। यहां गोवंश से प्राप्त गोबर और जैविक संसाधनों के माध्यम से की जा रही प्राकृतिक खेती आने वाले समय में टिकाऊ कृषि का मजबूत मॉडल बनेगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल लागत कम करती है, बल्कि भूमि की उर्वरता, पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाती है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/25/amit-shah-2025-12-25-20-52-50.jpg)
रीवा बन रहा विकास का नया केंद्र
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश का रीवा क्षेत्र धीरे-धीरे एक विकसित क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने बताया कि रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे ऊर्जा के क्षेत्र में नई पहचान बनी है। इसके साथ ही रीवा से जबलपुर तक सड़क नेटवर्क का विस्तार हुआ है और इंदौर तथा दिल्ली के लिए हवाई सेवाओं का भी विस्तार किया गया है। अब रीवा एयरपोर्ट से 24 घंटे इंदौर और दिल्ली के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिली है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का किसानों से आह्वान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए समन्वित और सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूध उत्पादन को वर्तमान 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन, पशुपालन और कृषि को एकीकृत रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने और इसमें सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि बसामन मामा गौ वन्य विहार के भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह से उन्हें 35 वर्ष पहले गुजरात में जैविक खेती को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की जानकारी मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि उस दूरदर्शी सोच को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/6471d1ba-22d.jpg)
दुग्ध उत्पादन और सहकारिता पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें दुग्ध उत्पादन से भी जोड़ा जा रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू किया गया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। नस्ल सुधार और पशुपालन से जुड़े अनेक कार्य राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का गौसेवा पर जोर
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौशाला की हजारों गौमाताओं ने मानो केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आशीर्वाद स्वरूप आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि गौमाता के गोबर से प्राकृतिक खेती संभव है और इससे धरती माता तथा नागरिक दोनों स्वस्थ रहेंगे। जब समाज और पर्यावरण स्वस्थ होंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर और समृद्ध बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती, गौसेवा और गौसंवर्धन को जन आंदोलन बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
कृषक और सहकारिता सम्मेलन सच्ची श्रद्धांजलि: हेमंत खंडेलवाल
वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रीवा में आयोजित कृषक और सहकारिता सम्मेलन, अटल जी के रीवा के प्रति लगाव को समर्पित सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संकल्प से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के एक अभिनव मिशन की शुरुआत की है, जो आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड्स की बारिश: पहले ही दिन 22 शतक, बिहार ने रचा विश्व रिकॉर्ड
संभल में फर्जी मुठभेड़ और झूठी विवेचना का मामला: इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश
रेलवे ने यात्री किराए में किया आंशिक संशोधन: 26 दिसंबर से लागू होंगे नए किराए
उन्नाव दुष्कर्म मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/25/amit-shah-and-mohan-yadav-2025-12-25-20-56-52.jpg)