लिस्ट-ए क्रिकेट का इतिहास बदला, एक ही दिन बने कई अभूतपूर्व कीर्तिमान
नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की शुरुआत बुधवार को ऐतिहासिक अंदाज़ में हुई। टूर्नामेंट के पहले ही दिन रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी लगी, जिसने भारतीय ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के आंकड़ों को भी हिला दिया। पहले दिन कुल 22 खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि एक दोहरा शतक भी देखने को मिला। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक दिन में लगे सबसे अधिक शतकों का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को बने 19 शतकों का था।
फील्डिंग में नया इतिहास: विग्नेश पुथुर के 6 कैच
केरल के विग्नेश पुथुर ने त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दम पर इतिहास रच दिया। उन्होंने एक ही मैच में 6 कैच लपके, जिनमें से एक कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर पकड़ा। इसके साथ ही विग्नेश पुथुर मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट में एक मैच में 6 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। घरेलू क्रिकेट में फील्डिंग के लिहाज से यह उपलब्धि लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/lingo/shtak/images/story/202512/694d23cb53626-mumbai-indians-vignesh-puthur-delivers-a-ball-during-the-indian-premier-league-ipl-254510293-16x9-904489.jpg?size=1600:900&q=50)
एक पारी में तीन शतक और 38 छक्के: बिहार का तूफान
पहले दिन का सबसे बड़ा आकर्षण बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया मुकाबला रहा, जहां बल्लेबाजी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि साकिबुल गनी ने नाबाद 124 रन और आयुष लोहारुका ने 116 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी एक टीम की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए।
इतना ही नहीं, बिहार की टीम ने इस पारी में कुल 38 छक्के लगाए, जो मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट की किसी भी पारी में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। गेंदबाजों पर ऐसा हमला बहुत कम देखने को मिलता है।
लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर: बिहार के 574 रन
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 574 रन बनाए। यह मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले 2022 में तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 505 रन बनाए थे, लेकिन बिहार ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लिस्ट-ए क्रिकेट में यह केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 500 से अधिक रन बनाए हों।
गेंदबाजों के लिए कड़ा दिन: 9 ओवर में 116 रन
अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला बेहद कठिन साबित हुआ। मिबोम मोसु ने अपने 9 ओवर में 116 रन लुटाए, जो मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे अधिक रन हैं। इसके अलावा दो अन्य गेंदबाजों ने भी 90 से ज्यादा रन खर्च किए, जिससे यह मैच गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
सबसे बड़ा रन चेज: कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत
इस सीजन के पहले दिन ही कर्नाटक क्रिकेट टीम ने भी इतिहास रच दिया। कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ 413 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा सफल रन चेज दर्ज किया। यह उपलब्धि घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
वहीं ओडिशा के स्वस्तिक समल ने 212 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि उनकी टीम यह मुकाबला जीत नहीं सकी, लेकिन उनकी पारी पहले दिन की यादगार पारियों में शामिल रही।
सूर्यवंशी और साकिबुल गनी का रिकॉर्ड धमाका
बिहार के वैभव सूर्यवंशी और साकिबुल गनी ने व्यक्तिगत स्तर पर भी कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। सूर्यवंशी ने मात्र 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन हैं। इस दौरान उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
वहीं साकिबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय खिलाड़ियों में लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाया। यह मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज शतक भी है, जिसने उन्हें रिकॉर्ड बुक में खास जगह दिला दी।
पहले दिन ने ही बढ़ा दी टूर्नामेंट की गरिमा/swadeshjyoti/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2025/12/25/cropped/16-9/PTI12-02-2025-000129A-0_1766633340322_1766633360864-845777.jpg)
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन का पहला दिन ही यह संकेत दे गया है कि आगे और भी बड़े स्कोर, नए रिकॉर्ड और ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं। बल्लेबाजों के इस तूफान ने घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
संभल में फर्जी मुठभेड़ और झूठी विवेचना का मामला: इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश
रेलवे ने यात्री किराए में किया आंशिक संशोधन: 26 दिसंबर से लागू होंगे नए किराए
उन्नाव दुष्कर्म मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती
भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मध्य प्रदेश करेगा सर्वाधिक भागीदारी: अमित शाह
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/25/vaibhav-suryavanshi-2025-12-25-20-44-34.jpg)