कार न रोकने पर ट्रंप के एजेंट ने महिला को मारी गोली, मौत के बाद अमेरिका में मचा बवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के विरोध में अपने देश में अभियान चलाया है। ट्रंप के एजेंट अमेरिका में रहने वाले लोगों की वैधता की जांच कर रहे हैं। इसी बीच मिनियापोलिस से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रंप के एजेंट ने एक अमेरिकी महिला पर गोली चला दी है। इस घटना में महिला की मौत हो गई।

कार में बैठी महिला को ICE एजेंट ने गोली मार दी... ट्रंप की इमिग्रेशन  कार्रवाई में हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग - us immigration ice agent  shoots woman ...

यह घटना दक्षिण मिनियापोलिस की है। मृत महिला की पहचान 37 वर्षीय रेनी निकोल गुड के रूप में हुई है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंट ने कार आगे बढ़ाने पर महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना का वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ICE के तीन एजेंट कार के आसपास खड़े हैं। और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं। तभी महिला कार आगे बढ़ा देती है। उसी दौरान ICE का एक एजेंट कार पर लगातार तीन गोलियां चला देता है। और इनमें से एक गोली महिला के सिर में लगती है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ICE ने दी सफाई

डोनाल्ड ट्रंप और ICE के अधिकारियों ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह सेल्फ डिफेंस है। उनका कहना है कि महिला ने एजेंट्स पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी, इसलिए खुद को बचाने के लिए गोली चलानी पड़ी।

फॉक्स 9 को दिए बयान में ICE के एक अधिकारी ने कहा,
“महिला हमारे एजेंट को मारने की कोशिश कर रही थी। वह उन्हें कार से कुचलना चाहती थी, इसलिए एजेंट्स को गोली चलानी पड़ी।”

मेयर ने उठाए सवाल

मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे और कई प्रत्यक्षदर्शियों ने ICE के दावों को गलत बताया है। उनका यह कहना है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने एजेंट्स को मारने की कोशिश नहीं की थी।

जैकब फ्रे के अनुसार,
“वीडियो देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि ICE का बयान गलत है। वे अपनी गलती छिपाने के लिए झूठी कहानी बना रहे हैं।”

अमेरिकी वीजा नियम सख्त: अब 38 देशों के नागरिकों को देना होगा 15 हजार डॉलर तक का बॉन्ड

अर्थव्यवस्था को रफ्तार: चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

लुधियाना में खालिस्तान कमांडो फोर्स के दो गुर्गे धराए

आतिशी मार्लेना की सदस्यता रद्द करने की मांग