ट्रंप और जेलेंस्की यूक्रेन शांति योजना पर लगभग सहमत

फ्लोरिडा, 29 दिसंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वे यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने की शांति योजना लगभग हो गई है। दोनों नेताओं ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में हुई अहम बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी किया है।

टूम ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए ,कहा है कि बातचीत काफी सकारात्मक रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब दो घंटे तक फोन पर बातचीत हुई थी। इसके अलावा उन्होंने कई यूरोप के कई नेताओं से भी चर्चा की है। ट्रंप के हिसाब से यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने इस युद्ध को दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे घातक युद्धों में से एक बताया है।

90 प्रतिशत सहमति का दावा 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह और ट्रंप शांति योजना पर करीब 90 प्रतिशत तक सहमत हैं।  उन्होंने यह भी माना है कि डूबा जैसे कुछ शक्तियों के मुद्दे काफी मुश्किल है । जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन कर रहे देशों से अपील की कि रूस के हालिया हमलों के बावजूद वे शांति योजना को लेकर समर्थन बनाए रखें।

रूस की ओर से अभी कोई संकेत नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की 20 बिंदुओं वाली शांति योजना के मसौदे की अभी तक रूस ने समीक्षा नहीं की है। मॉस्को ने अपनी क्षेत्रीय मांगों में नरमी के संकेत भी नहीं दिए हैं। ऐसे में अंतिम समझौते को लेकर अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है।

जनवरी में होगी अहम बैठक

जेलेंस्की ने बताया कि जनवरी में ट्रंप वॉशिंगटन में यूरोपीय नेताओं की एक बैठक की मेजबानी करेंगे, जिसमें वह खुद भी शामिल होंगे। जेलेंस्की ने इस मौके पर यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी को बेहद जरूरी बताया। इस दौरान नाटो और यूरोपीय आयोग के नेताओं के साथ भी बातचीत होगी। 

युद्ध खत्म होने में लग सकते हैं कुछ हफ्ते

युद्ध खत्म होने की समय-सीमा पर ट्रंप ने कहा कि इसमें कुछ हफ्ते लग सकते हैं। बैठक के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की के साथ कई वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक को यूक्रेन-रूस युद्ध के समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

भिंडी खाने से तेज होता दिमाग, फाइबर से भरपूर, पर जानें किसे नहीं खानी चाहिए |

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ कारोबार

क्या बच्चों को चाय-कॉफी देना सही है? जानिए कैसे बिगड़ सकता है दिमाग, फोकस और नर्वस सिस्टम।

अमित शाह आज असम दौरे पर, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित