Trending News

April 25, 2025 8:17 AM

🔥 लू के तेवर में चढ़ा मध्यप्रदेश, भोपाल-ग्वालियर समेत 14 शहरों में पारा 40 पार

heatwave-alert-in-madhya-pradesh-april-2025-weather-report

राजस्थान से सटे जिलों में 15 अप्रैल तक हीटवेव की चेतावनी, अगले सप्ताह कुछ राहत की उम्मीद

भोपाल, 7 अप्रैल | स्वदेश ज्योति ब्यूरो
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है — ठंडी हवाएं और ओले-बारिश का दौर अब बीते दिनों की बात हो चुकी है। रविवार से प्रदेशभर में सूरज की तपिश ने जोर पकड़ लिया है और गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत 14 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जबकि रतलाम सबसे गर्म शहर बनकर उभरा जहां पारा 42.6 डिग्री तक पहुंच गया।


🌡 अब हर दिन बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने चेताया

मौसम केंद्र, भोपाल के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी लगातार तेज होगी। सोमवार से पूरे राज्य में लू की शुरुआत के संकेत हैं और 9 से 10 अप्रैल के बीच कुछ जिलों में आंशिक राहत के तौर पर हल्की बारिश और बादलों की आमद हो सकती है।

👉 डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन (सीनियर वैज्ञानिक, मौसम विभाग) ने बताया:

“बीते दिनों जो पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ा बारिश-ओलों का सिस्टम सक्रिय था, वह अब आगे बढ़ चुका है। इसके बाद प्रदेश में पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाएं प्रवेश कर रही हैं, जिससे लू की स्थिति बन रही है।”


🌬️ 15 अप्रैल तक लू का असर, अप्रैल के अंत में दिखेगा गर्मी का चरम

  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अप्रैल महीने में करीब 7 से 10 दिन लू चल सकती है।
  • दूसरे सप्ताह से लू का प्रकोप और बढ़ेगा, खासतौर पर राजस्थान से सटे जिलों में।
  • महीने के अंतिम सप्ताह में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

डॉ. वेदप्रकाश सिंह (निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल) के मुताबिक:

“इस बार अप्रैल में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने वाला है। विशेष रूप से महीने के आखिरी दिनों में गर्मी अपने चरम पर पहुंचेगी।”


🌞 इन शहरों में तेज गर्मी का असर

शहरअधिकतम तापमान (°C)
रतलाम42.6
भोपाल40.5
ग्वालियर41.0
उज्जैन40.7
खरगोन41.2
खजुराहो41.5

☀️ आमजन के लिए सलाह

  • दोपहर 12 से 4 बजे तक अनावश्यक बाहर न निकलें
  • ढीले व सूती कपड़े पहनें, सिर को ढंक कर रखें
  • पानी, छाछ, नींबू पानी जैसे पेय अधिक मात्रा में लें
  • बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram