Trending News

April 18, 2025 3:26 PM

कल से बदलेंगे मौसम के तेवर, प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी, कई जिलों में लू की चेतावनी

mp-weather-alert-heatwave-and-rain-forecast-april-2025

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राजस्थान से लगते जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है, वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में अगले दो दिन बाद हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 7 अप्रैल से प्रदेश में लू का असर तेज़ी से देखने को मिलेगा और तापमान में लगातार वृद्धि होगी।

राजस्थान से सटी सीमाओं पर बढ़ेगा लू का प्रभाव

प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, नीमच और रतलाम जैसे जिलों में गर्म हवाओं के साथ लू के चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजस्थान की गर्म हवाएं मध्यप्रदेश की सीमाओं में प्रवेश कर चुकी हैं। इससे तापमान और अधिक बढ़ेगा और लू का प्रभाव तेज़ होगा।

9 अप्रैल से बदलेगा पूर्वी मप्र का मौसम

हालांकि, राहत की खबर यह है कि 8 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने के चलते पूर्वी मप्र में मौसम का मिजाज बदलेगा। 9 अप्रैल को सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है। इससे इन इलाकों में थोड़ी राहत महसूस की जा सकेगी।

नर्मदापुरम सबसे गर्म, सीजन का पहला 42+ तापमान

शनिवार को नर्मदापुरम प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस सीजन में पहली बार 42 के पार गया है। इससे पहले छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में हल्की बूंदाबांदी हुई थी, वहीं सिवनी में हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई।

ओले-बारिश का सिस्टम अब खत्म, गर्मी का जोर बढ़ा

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दिनों जो ओले और बारिश का सिस्टम बना था, वह अब पूर्व की ओर बढ़ चुका है। इसका असर अब मध्यप्रदेश में नहीं रहेगा। इसी कारण से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी तेज हो गई है और लोगों को धूप और लू से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram