बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने साझा कीं अपनी अनमोल यादें

नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स)।
बॉलीवुड के महानायक धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म जगत को शोक में डुबो दिया है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए धर्मेंद्र को न सिर्फ फिल्म उद्योग, बल्कि भारत और विदेशों में मौजूद लाखों प्रशंसकों ने नम आंखों से याद किया। इसी बीच उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।

हेमा मालिनी ने साझा किया दिल को झकझोर देने वाला संदेश

धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा कि धरम जी उनके लिए सिर्फ एक पति नहीं थे, बल्कि दोस्त, मार्गदर्शक, कवि और दार्शनिक थे। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र हमेशा उनके और बेटियों ईशा व अहाना देओल के मजबूत स्तंभ बने रहे।

हेमा ने कहा,
“धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे। एक प्यारे पति, हमारी दोनों बेटियों के दुलारे पिता, मेरे दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक। सच कहूं तो वे मेरे लिए सबकुछ थे। अच्छे-बुरे हर दौर में वे मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे। वे हमारे परिवार के हर सदस्य के प्रिय थे और हमेशा सभी पर अपना स्नेह बनाए रखते थे।”

‘उनकी विनम्रता और सादगी उन्हें भीड़ से अलग बनाती थी’

हेमा ने आगे लिखा कि एक बड़े सार्वजनिक व्यक्तित्व होने के बावजूद धर्मेंद्र बेहद विनम्र और सरल स्वभाव के थे। उनकी प्रतिभा और लोकप्रियता के साथ उनकी सादगी ने उन्हें फिल्म जगत के दिग्गजों में भी अलग पहचान दिलाई।

G6vRSCBb0AEpygU

उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र की उपलब्धियां हमेशा याद रखी जाएंगी।
“मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति अपार है। उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है वह जीवनभर रहेगा। लंबे साथ के बाद अब संभालने के लिए केवल यादें ही बची हैं…”

HEMA DHRMENDRA
HEMA DHRMENDRA Photograph: (Z)

लंबे समय से बीमार थे धर्मेंद्र

पिछले कुछ समय से धर्मेंद्र गंभीर रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को परिवार उन्हें जुहू स्थित आवास पर ले आया, जहां उनका उपचार जारी था। लेकिन 24 नवंबर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

फिल्म जगत में शोक की लहर

धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर हजारों संदेशों के जरिए उनके प्रशंसकों ने अपने प्रिय ‘ही-मैन’ को याद किया।
धर्मेंद्र का सिनेमा में योगदान, उनकी अदाकारी और उनका व्यक्तित्व हमेशा भारतीय सिनेमा की कहानी का महत्वपूर्ण अध्याय बना रहेगा।

✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

भारत की रणनीतिक स्वायत्तता और वैश्विक उत्तरदायित्व साथ-साथ: राष्ट्रपति का चाणक्य डिफेंस डायलॉग–2025 में संबोधन

पर्थ की पिच को मिला ‘बहुत अच्छी’ का दर्जा: दो दिन में खत्म हुए एशेज टेस्ट पर भी आईसीसी ने जताई पूरी संतुष्टि

शेयर बाजार में ऐतिहासिक छलांग: सेंसेक्स और निफ्टी 14 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुँचे

सिर में दर्द सिर्फ थकान नहीं, माइग्रेन का भी संकेत हो सकता है