‘बिग बॉस 19’ के विजेता बने गौरव खन्ना, दमदार खेल से जीती ट्रॉफी
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ और इस बड़े फिनाले में इस सीज़न का विजेता बनकर उभरे टीवी स्टार गौरव खन्ना। शुरू से ही वे शो के मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। उनका शांत स्वभाव, सोच-समझ कर खेलना, सही समय पर सही कदम उठाना और अपने ऊपर कंट्रोल रखना इन सबने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया था। इसी वजह से आखिर में उन्होंने बाकी सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर ट्रॉफी जीत ली।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2025/12/08/garava-khanana-bna-bga-bsa-19-ka-vanara_9702be264db505729ed5526c2bee4acf-973326.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
फिनाले में इस बार टॉप 5 फाइनलिस्ट थे प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल। सभी में कड़ी टक्कर थी लेकिन आखिर में गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट पाकर शो जीत लिया। उन्हें ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। वहीं, फरहाना भट्ट इस सीज़न की फर्स्ट रनर-अप बनीं।
इस बार का फिनाले कई कारणों से चर्चा में रहा। शो के दौरान एक समय ऐसा आया जब सलमान खान ने कंटेस्टेंट बसीर अली को खूब फटकार लगाई। वजह यह थी कि बसीर ने शो की बाहर जाकर बुराई की थी। सलमान ने साफ कहा– “जिस शो ने तुम्हें इतना कुछ दिया, तुम उसी की बुराई कर रहे हो।” यह बात पूरे फिनाले में सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
फिनाले का एक भावुक पल वह भी था जब सलमान खान ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया। धर्मेंद्र की याद में सलमान भावुक हो गए और मंच पर एक पल के लिए चुप भी हो गए। यह देख दर्शक भी भावुक हो उठे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/6935c69a536a6-gaurav-khanna-bigg-boss-winner-19-072525530-16x9-566790.jpg?size=1200:675)
शो के ग्रैंड फिनाले में कई सेलिब्रिटी भी पहुंचे। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का प्रमोशन करने आए। इनके अलावा करण कुंद्रा, सनी लियोनी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शो में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की जोरदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। अमाल मलिक ने भी अपनी मधुर आवाज से माहौल को और शानदार बना दिया।
आपको बता दें कि भारत में ‘बिग बॉस’ का सफर 2006 में शुरू हुआ था। यह शो अमेरिकी रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ के फॉर्मेट पर आधारित है। इसमें कंटेस्टेंट्स को एक घर में बिना फोन और बिना बाहरी दुनिया से संपर्क के रहना होता है। उन पर 24 घंटे कैमरों की नजर रहती है। शो को कंट्रोल करने वाली आवाज होती है ‘बिग बॉस’, जो सिर्फ अपनी आवाज के माध्यम से ही सबको आदेश देते हैं।
पिछले सीजन के विजेता करणवीर मेहरा थे, और अब सीजन 19 में गौरव खन्ना ने यह सम्मान हासिल किया है। गौरव की जीत से उनके फैंस सोशल मीडिया पर बेहद खुश हैं और लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
गौरव खन्ना की यह जीत साफ दिखाती है कि अगर इंसान धैर्य, समझदारी और ईमानदारी से खेल खेले तो वह बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता भी जीत सकता है। बिग बॉस का यह सीजन दर्शकों के लिए भावनाओं, ड्रामा, मज़ेदार पलों और बड़ी सीखों से भरा हुआ रहा।
जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, वेल्स पर जीत
धर्मेंद्र के लिए ईशा देओल का भावुक पोस्ट, पढ़कर नम हुईं फैंस की आंखें
रिटायरमेंट टाला, शाकिब बोले: ODI, टेस्ट और T20 की पूरी सीरीज खेलकर लूंगा विदाई
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/08/gourav-khanna-2025-12-08-16-40-18.jpg)