साई पल्लवी और जुनैद खान की फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज

जुनैद खान आमिर खान के बेटे उनकी आने वाली फिल्म ‘एक दिन’ को लेकर बड़ी चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्टर भी रिवील हुआ था। टीजर रिलीज होने के बाद फैंस में कभी उत्सुकता देखने को मिली। साउथ की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी इस फिल्म के द्वारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। टीजर में जुनैद खान और साई पल्लवी की केमिस्ट्री लोगों को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।

सबकुछ कॉपी किया है...Junaid Khan और Sai Pallavi की फिल्म के पोस्टर पर  यूजर्स ने की ट्रोलिंग - junaid khan sai pallavis film ek din poster faces  backlash at social media

सुनील पांडे के निर्देशन में यह फिल्म बनी। ‘एक दिन’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीजर में दिखी प्यार की कहानी

इस टीजर की शुरुआत में ही जुनैद और साई पल्लवी के किरदारों से हो रही है। आइने के सामने दोनों खड़े होकर खुद को देखते हुए नजर आ रहे है। जुनैद का डायलॉग होता है,
“तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे बहुत अच्छी लगती है मीरा। तुम्हारा दिल जीतूंगा या नहीं, ये नहीं पता।”

इसके बाद दोनों में प्यार बढ़ता हुआ दिखाया गया है। केमेस्ट्री को बढ़ता दिखाया है। खूबसूरत पल, मुस्कान, साथ बिताया समय और भावनात्मक सीन टीजर को खास बनाते हैं। लेकिन कहानी में आगे चलकर रिश्ते में दूरी और दर्द भी नजर आता है, जिससे लगता है कि फिल्म में इमोशन और ट्विस्ट दोनों होंगे।

बॉलीवुड में साई पल्लवी का धमाकेदार आगाज: जुनैद खान के साथ 'एक दिन' में  दिखेगी बर्फीली वादियों वाली लव स्टोरी! | City Post Live

दर्शकों की प्रतिक्रिया

‘एक दिन’ के टीजर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जुनैद खान और साई पल्लवी की जोड़ी की तारीफ फैंस में चर्चित हैं। कई लोग साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

जबकि , कुछ यूजर्स का यह कहना है कि फिल्म की कहानी थाई फिल्म ‘वन डे’ से लगभग मिलती जुलती लग रही है। इसके बावजूद फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है।

फिल्म को लेकर बढ़ा क्रेज

फिल्म ‘एक दिन’ टीजर के बाद यह फिल्म लगातार चर्चा में है। जुनैद खान के करियर के लिए इस फिल्म को महत्व दिया जा रहा है। वहीं साई पल्लवी के फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हरिद्वार के घाटों पर लगे ‘अहिंदू प्रवेश निषेध’ पोस्टर

साइबर ठगों का नया जाल, "जंप्ड डिपॉजिट स्कैम" अकाउंट में अचानक पैसे आएं तो रहें सावधान

इंदौर में राहुल गांधी की सभा को नहीं मिली अनुमति, अब केवल पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

वैश्विक तनाव के बीच भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत उड़ान