सेलिना जेटली ने पति पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, कोर्ट पहुंचीं एक्ट्रेस
मुंबई
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ा और शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। अब सेलिना कोर्ट की मदद ले रही हैं। सेलिना ने अपने पति पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
कोर्ट पहुंचीं सेलिना
सेलिना जेटली ने मुंबई की एक लोकल कोर्ट में अपने ऑस्ट्रियाई होटलियर और एंटरप्रेन्योर पति पीटर हाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्हें पति की वजह से गंभीर मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न सहना पड़ा है।
मामला मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. सी. ताडे के सामने सुनवाई के लिए आया। कोर्ट ने पीटर हाग को नोटिस भेज दिया है और अगली सुनवाई की तारीख 12 दिसंबर तय की है।
सेलिना ने करंजवाला एंड कंपनी लॉ फर्म के जरिए याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने पति पर लगातार क्रूरता और मानसिक शोषण का आरोप लगाया।
अत्याचार की वजह से लौटीं भारत
सेलिना का कहना है कि पति के लगातार अत्याचार झेलते-झेलते उन्हें ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत वापस आना पड़ा। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से रोक दिया था।
रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की वजह से सेलिना ने पति से 50 करोड़ रुपये की मांग की है।
सेलिना और पीटर की शादी
सेलिना जेटली और पीटर हाग ने 2011 में ऑस्ट्रिया में शादी की थी।
मार्च 2012 में उन्होंने जुड़वां बेटों का स्वागत किया।
2017 में वह दोबारा जुड़वां बेटों की मां बनीं, लेकिन हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन के कारण उनका एक बच्चा नहीं बच सका।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
सेलिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति और बच्चों के साथ फोटो-वीडियो शेयर करती थीं। इसलिए अचानक पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाना सभी के लिए चौंकाने वाला है।
फिलहाल पीटर हाग की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
सेलिना का करियर
पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सेलिना जेटली बॉलीवुड में 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'अपना सपना मनी मनी', 'थैंक यू' और 'मनी है तो हनी है' जैसी फिल्मों से पहचानी जाती हैं।
मंदिर के स्वर्ण शिखर पर लहराई धर्मध्वजा :दिव्यता, आस्था और गौरव की अद्भुत झलकियाँ
बहराइच बॉर्डर पर सुरक्षा अलर्ट: बिना अनुमति घुसे चीनी नागरिक से संदिग्ध सामग्री बरामद
गुवाहाटी टेस्ट में भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य, चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने खेल पर बनाई पकड़
भारत से होकर चीन की ओर बढ़ रही इथियोपिया ज्वालामुखी की राख — अगले कुछ घंटे में क्या खतरे हैं?
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/25/celina-2025-11-25-17-34-54.webp)