शूटिंग पर जाने से पहले बिगड़ी तबीयत, इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचीं भारती
दूसरी बार माता-पिता बने भारती और हर्ष
मुंबई। लोकप्रिय कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। भारती सिंह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया है, जिसके साथ ही यह चर्चित कपल दूसरी बार माता-पिता बना है। परिवार में नए मेहमान के आगमन से रिश्तेदारों और प्रशंसकों में खुशी की लहर है। हालांकि बेटे के जन्म को लेकर अब तक भारती और हर्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
शूटिंग से पहले अचानक बिगड़ी तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती सिंह शुक्रवार सुबह अपने टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ की शूटिंग के लिए रवाना होने वाली थीं। उन्हें तय समय पर सेट पर पहुंचना था, लेकिन इसी दौरान अचानक उनका वॉटर ब्रेक हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजन और टीम के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में भारती ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा अक्टूबर में की थी
भारती सिंह ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा 6 अक्टूबर 2025 को की थी। उन्होंने स्विट्जरलैंड की एक पारिवारिक यात्रा के दौरान बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीर साझा कर यह खुशखबरी दी थी। उस तस्वीर के बाद से ही प्रशंसक लगातार उनके स्वास्थ्य और आने वाले बच्चे को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे। भारती ने हमेशा की तरह इस खबर को भी अपने खास अंदाज में साझा किया था।
प्रेग्नेंसी में भी काम से नहीं लिया ब्रेक
भारती सिंह अपनी मेहनत और प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती हैं। दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने काम से दूरी नहीं बनाई। वे लगातार टीवी शोज की शूटिंग और अन्य प्रोजेक्ट्स में सक्रिय रहीं। कई मौकों पर उन्होंने यह भी कहा था कि काम करना उन्हें मानसिक रूप से मजबूत और सकारात्मक बनाए रखता है। यही वजह रही कि प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर तक वे कैमरे के सामने नजर आती रहीं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/01/instagramdrrnd-qcdkh1_1764559783-401775.jpg)
बेबी शॉवर और मैटरनिटी शूट बना चर्चा का विषय
हाल ही में भारती सिंह का भव्य बेबी शॉवर और मैटरनिटी फोटोशूट आयोजित किया गया था, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इन आयोजनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। भारती के चेहरे पर मातृत्व की खुशी साफ झलक रही थी, जिसे फैंस ने भी खूब सराहा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/2025/11/16/article/image/Bharti-Singh-Baby-Shower-1763300821861-438000.webp)
पहले बेटे के बाद फिर से बढ़ा परिवार
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं, जिसने उनकी जिंदगी को नई दिशा दी थी। अब दूसरे बेटे के जन्म के साथ उनका परिवार और भी बड़ा हो गया है। प्रशंसक सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और जल्द आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मनरेगा खत्म करना ग्रामीणों के अधिकारों पर सीधा प्रहार: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला
तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2025 का शुभारंभ: प्रशासन अकादमी में जुटे प्रदेश भर के अधिकारी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/19/bharti-singh-baby-boy-2025-12-19-14-36-06.png)