Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, कमजोर शुरुआत
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार...
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2022/02/08/stock-market_1644298848-884603.jpeg?w=1200)
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। घरेलू निवेशकों की लगातार बिकवाली और विदेशी बाजारों के मिले-जुले संकेतों की वजह से आज बाजार लाल निशान पर खुला। सुबह के शुरुआती मिनटों से ही सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में दिखाई दिए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 136.73 अंक यानी करीब 0.16% की गिरावट के साथ 85,575.64 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स 47.95 अंक यानी 0.18% टूटकर 26,138.50 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआत में ही दोनों प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी साफ नजर आई।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 11 शेयर ही हरे निशान में हैं, जबकि 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि मार्केट का मूड मिलाजुला लेकिन कमजोर है। निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं और भारी खरीदारी करने से बच रहे हैं। बाजार पर घरेलू आर्थिक संकेतकों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल का असर दिखाई दे रहा है।
रुपये में भी आज कमजोरी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 90.07 पर खुली। रुपये में यह गिरावट बाजार की नेगेटिव भावना का एक और संकेत है।
पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार को बाजार ने मजबूती दिखाई थी। सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52% की तेजी के साथ 85,712.37 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 152.70 अंक यानी 0.59% चढ़कर 26,186.45 के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन बाजार में मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी, लेकिन हफ्ते की शुरुआत कमजोर रही।
आज निवेशक वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की धन निकासी पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही इस हफ्ते आने वाले कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के अपडेट का भी बाजार पर प्रभाव रहने वाला है।
अभी के हालात बताते हैं कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। शुरुआती घंटे थोड़े दबाव में रहे, लेकिन आगे दिन बढ़ने के साथ स्थिति बदल भी सकती है। ट्रेडर्स और रिटेल निवेशकों के लिए सलाह है कि वे सतर्कता के साथ कारोबार करें और अनावश्यक जोखिम लेने से बचें।
अगर विदेशी बाजारों में सुधार आता है या घरेलू मोर्चे पर कोई सकारात्मक खबर आती है, तो सेंसेक्स–निफ्टी आज के सेशन में गिरावट से उबर भी सकते हैं। फिलहाल सुबह की कमजोरी से साफ है कि निवेशक बाजार को लेकर चिंतित हैं और सुरक्षित निवेश विकल्पों को तरजीह दे रहे हैं।
गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19, ट्रॉफी और 50 लाख रुपये अपने नाम
जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, वेल्स पर जीत
धर्मेंद्र के लिए ईशा देओल का भावुक पोस्ट, पढ़कर नम हुईं फैंस की आंखें
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/08/stock-2025-12-08-18-17-16.jpg)