तेजी के साथ खुला बाजार, पहले घंटे में ही बिकवाली हावी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच दबाव का माहौल देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और शुरुआती मिनटों में खरीदारी के सहारे प्रमुख सूचकांक ऊपर चढ़े, लेकिन करीब बीस मिनट बाद ही मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया। इसका असर यह हुआ कि पहले एक घंटे के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर गिरावट में आ गए।

कारोबार के पहले घंटे के बाद सेंसेक्स लगभग शून्य दशमलव दस प्रतिशत और निफ्टी शून्य दशमलव शून्य नौ प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आया। बाजार में लगातार चल रही लिवाली और बिकवाली के बीच निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाते दिखाई दिए।

किन शेयरों में दिखी मजबूती, कहां रहा दबाव

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में दिग्गज शेयरों की चाल मिली-जुली रही। आयशर मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में करीब एक प्रतिशत से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। इन शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहा, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला।

दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, मैक्स हेल्थकेयर, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ और जियो फाइनेंशियल जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। इन शेयरों में शून्य दशमलव तीन से लेकर एक दशमलव तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई, जिसने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया।

कुल बाजार का हाल: गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा

अब तक के कारोबार में बाजार की चौड़ाई कमजोर नजर आई। कुल 2,541 शेयरों में कारोबार हो रहा था, जिनमें से 1,210 शेयर हरे निशान में बने हुए थे, जबकि 1,331 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 शेयरों में खरीदारी बनी रही, जबकि 12 शेयर दबाव में रहे। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में नजर आए।

सेंसेक्स की चाल: बढ़त से फिसलकर गिरावट में

बीएसई का सेंसेक्स आज 176 अंकों से अधिक की मजबूती के साथ 84,856 के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही खरीदारी के सहारे यह सूचकांक 84,889 के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। पहले बीस मिनट के भीतर ही बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स अपनी पूरी बढ़त गंवाकर गिरावट में आ गया। सुबह करीब सवा दस बजे सेंसेक्स 81 अंकों की कमजोरी के साथ 84,598 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी भी नहीं संभाल सका बढ़त

एनएसई का निफ्टी भी सेंसेक्स की राह पर चलता नजर आया। निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 42 अंकों की तेजी के साथ 25,902 के स्तर से की और शुरुआती मिनटों में 25,929 तक पहुंच गया। हालांकि यहां भी मुनाफावसूली हावी हो गई। पहले घंटे के अंत तक निफ्टी करीब 23 अंकों की गिरावट के साथ 25,836 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पिछले कारोबारी दिन की गिरावट का असर

गौरतलब है कि मंगलवार को भी बाजार दबाव में बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 533 अंकों की गिरावट के साथ 84,679 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 167 अंकों से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई थी। लगातार दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में दबाव से यह संकेत मिल रहा है कि निवेशक फिलहाल सतर्कता बरत रहे हैं और मुनाफावसूली का रुझान बना हुआ है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

भारत–दक्षिण अफ्रीका चौथा टी-20: लखनऊ में सीरीज सील करने उतरेगी टीम इंडिया, इकाना स्टेडियम में रिकॉर्ड मजबूत

1956 से 2025 तक विधानसभा की यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ, राज्यपाल-सीएम रहे मौजूद

राशिफल 17 दिसंबर: मेष से मीन तक जानिए आज का दिन किस राशि के लिए रहेगा खास

भोपाल में आज से अंतरराष्ट्रीय वन मेला शुरू, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे शुभारंभ