आईटी फ्रेशर्स के लिए खुशखबरी, इंफोसिस दे रही है ₹21 लाख सालाना सैलरी

आईटी सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने फ्रेशर्स की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है। अब कंपनी कुछ खास टेक्निकल पदों पर जॉइन करने वाले नए इंजीनियरों को सालाना 21 लाख रुपये तक का पैकेज देगी। कंपनी का कहना है कि यह फैसला डिजिटल और एआई (AI) से जुड़े कामों के लिए अच्छे टैलेंट को आकर्षित करने के मकसद से लिया गया है।

खुशखबर:45 हजार फ्रेशर्स को नौकरियां देगी इंफोसिस, कंपनी कर रही कामकाज में  विस्तार - Infosys Will Hire 45 Thousand Freshers - Amar Ujala Hindi News  Live

किसे मिलेगा ज्यादा पैकेज?

इंफोसिस साल 2025 में पास होने वाले इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के छात्रों के लिए ऑफ-कैंपस भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती खास तकनीकी पदों के लिए होगी। इन पदों पर सैलरी इस तरह होगी

  • कुछ खास टेक्निकल रोल्स पर ₹21 लाख सालाना तक पैकेज
  • अन्य टेक्निकल पदों पर ₹16 लाख और ₹10 लाख तक की सैलरी
  • कुछ पदों पर जॉइनिंग बोनस भी मिलेगा यानी रोल जितना खास और स्किल जितनी मजबूत, पैकेज उतना ज्यादा।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने B.E या B.Tech, M.E या M.Tech, MCA या कंप्यूटर साइंस से जुड़ा कोई कोर्स किया हो 2025 बैच के फ्रेशर्स को खास तौर पर मौका दिया जाएगा।

क्यों बढ़ाई गई सैलरी?

कंपनी तेजी से AI, डेटा और डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम बढ़ा रही है। इसके लिए उसे अच्छे और नए टैलेंट की जरूरत है। इसी वजह से इंफोसिस ने फ्रेशर्स की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले से साफ है कि आईटी सेक्टर में स्किल रखने वाले युवाओं के लिए मौके बढ़ रहे हैं। सही टेक्निकल जानकारी और मेहनत करने वाले छात्रों को अब शुरुआत में ही अच्छी सैलरी मिल सकती है।

आलिया भट्ट से ज्यादा फीस लेती हैं श्रद्धा कपूर, पापा शक्ति कपूर का खुलासा

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नया अपडेट, टैरिफ को लेकर कहां तक पहुंची बातचीत

दीपिका-प्रियंका के हाथ से निकली बड़ी फिल्म, 1800 करोड़ की बायोपिक में दिख सकती हैं अनुष्का शेट्टी

25 दिसंबर 2025 राशिफल: मेष, सिंह, धनु और मकर को धन-करियर में लाभ, कुछ राशियों को सतर्क रहने की सलाह