भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नया अपडेट, टैरिफ को लेकर बातचीत जारी
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार बातचीत चल रही है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिशें तेज हैं। इस बीच ट्रेड डील और टैरिफ को लेकर एक और अहम अपडेट सामने आया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/newimg/11092025/11_09_2025-trade_deal_24043383-154067.webp)
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि व्यापार और शुल्क यानी टैरिफ के मुद्दे पर भारत लगातार अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का लक्ष्य जल्द से जल्द एक ऐसा व्यापार समझौता करना है, जो पारस्परिक रूप से फायदेमंद और संतुलित हो।
राजदूत ने कहा कि पूरे साल इस दिशा में प्रयास जारी रहे हैं। फरवरी की शुरुआत में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूत नींव रखी गई थी। इस दौरान कई अहम क्षेत्रों में ठोस सहमति बनी, जिनमें अंतरिक्ष सहयोग भी शामिल है।
विनय मोहन क्वात्रा ने बुधवार को भारत द्वारा अमेरिकी संचार उपग्रह के सफल प्रक्षेपण को दोनों देशों की साझेदारी के लिए एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अंतरिक्ष सहयोग में 2025 तक हासिल की गई सफलताओं की श्रृंखला का अहम हिस्सा है।
उन्होंने एक्सिओम-4 मिशन का भी जिक्र किया, जिसके तहत भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। यह आईएसएस के लिए भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन था। इसके अलावा उन्होंने निसार मिशन का भी उल्लेख किया, जिसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया और संचालन में लाया गया।
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील, टैरिफ और अंतरिक्ष जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।
दीपिका-प्रियंका के हाथ से निकली बड़ी फिल्म, 1800 करोड़ की बायोपिक में दिख सकती हैं अनुष्का शेट्टी
25 दिसंबर 2025 राशिफल: मेष, सिंह, धनु और मकर को धन-करियर में लाभ, कुछ राशियों को सतर्क रहने की सलाह
अटल विचार, जो आज भी देश को राह दिखाते हैं
राष्ट्र पहले, अटल बिहारी वाजपेयी के ऐसे निर्णय जिन्होंने भारत को मजबूत बनाया
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/25/687b3fd89ab73-india-us-trade-deal-180231144-16x9-2025-12-25-17-30-53.webp)