श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट की तुलना ज्यादा फीस लेती
बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस की तुलना होना आम बात है। श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के बीच भी अक्सर तुलना की जाती रही है। दोनों ने लगभग एक ही समय पर फिल्मों में एंट्री की थी। कई बार कहा गया कि आलिया को ज्यादा मौके मिले, जबकि श्रद्धा को कम फिल्में ऑफर हुईं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/12/33-2025-12-41d91b05314c4fddd682e03a8743d66b-570070.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अब इस पूरे मामले पर श्रद्धा कपूर के पिता और मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने खुलकर बात की है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति कपूर ने बताया कि भले ही आलिया भट्ट ज्यादा फिल्में कर रही हों, लेकिन फीस के मामले में श्रद्धा उनसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धा कम फिल्में जरूर करती हैं, लेकिन हर फिल्म के लिए वह ज्यादा फीस लेती हैं।
शक्ति कपूर ने कहा,
“श्रद्धा साल में सिर्फ एक या दो फिल्में करती है, लेकिन जो फिल्में करती है, वही सबसे अच्छी होती हैं। वह बहुत सोच-समझकर काम चुनती है और दूसरों के मुकाबले ज्यादा पैसा लेती है।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-hindinews/2025/12/Shraddha-kapoor-811813.jpg?impolicy=website&width=1600&height=900)
जब उनसे पूछा गया कि क्या श्रद्धा को फिल्मों के ऑफर कम मिल रहे हैं, तो इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धा जिद्दी है और वही करती है जो उसका मन चाहता है। वह अपने कुछ नियम तय करती है और उन्हीं पर चलती है।
शक्ति कपूर ने आगे कहा कि उनका और श्रद्धा का रिश्ता काफी अच्छा है। कभी फिल्मों पर बात होती है, तो कभी छुट्टियों की प्लानिंग। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह एक बेहतरीन कलाकार है।
बता दें कि श्रद्धा कपूर आखिरी बार फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस वक्त श्रद्धा का करियर अच्छी स्थिति में है और खबरें हैं कि वह जल्द ही एक नए बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई दे सकती हैं।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नया अपडेट, टैरिफ को लेकर कहां तक पहुंची बातचीत
दीपिका-प्रियंका के हाथ से निकली बड़ी फिल्म, 1800 करोड़ की बायोपिक में दिख सकती हैं अनुष्का शेट्टी
25 दिसंबर 2025 राशिफल: मेष, सिंह, धनु और मकर को धन-करियर में लाभ, कुछ राशियों को सतर्क रहने की सलाह
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/25/aliash-1766653994047-2025-12-25-17-40-46.webp)