1700 रुपये के पार जा सकता है ICICI बैंक का शेयर, आनंद राठी ने दी खरीदने की सलाह
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सोमवार को गिरावट नजर आई। दोपहर के लगभग 2 बजे बीएसई पर बैंक का शेयर 2.23 फीसदी से गिरकर 1,380.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और आने वाले समय में इसमें अच्छी रफ्तार की अपेक्षा जताई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-hindinews/2025/07/market-lence-1600-873276.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
आनंद राठी से मालूम हुआ कि, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का टार्गेट प्राइस 1,713 रुपये तय किया गया है। यानी कि मौजूदा कीमत से इसमें करीब 24 फीसदी तक का मुनाफा हो सकता है।
ब्रोकरेज फर्म ने यह बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 11.5 फीसदी रही है, जो कि पिछली तिमाही से बेहतर है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी स्थिर बना हुआ है। हालांकि यह सीजन के हिसाब से थोड़ी कम तिमाही थी, लेकिन फिर भी बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी बनी रही।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202506/68568c6ce681a-hdfc-icici-bank-merger-214143404-16x9-145356.jpg)
मैनेजमेंट में आने वाले समय में लोन ग्रोथ में और तेजी दे खाने को मिल सकती है आने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही रिटेल सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ होने की संभावना है। ब्रोकरेज को भरोसा है कि बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी यानी RoE 15 फीसदी से ज्यादा बना रहेगा।
HDFC बैंक से बेहतर माना गया ICICI
आनंद राठी ने कहा है कि वे HDFC बैंक के तुलना में ICICI बैंक को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि ICICI बैंक ग्रोथ और मार्जिन के बीच बेहतर संतुलन और नियमितता बनाए हुए है और इसका RoE भी HDFC बैंक से बेहतर है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2025/08/09/1280342-bank-971941.webp)
कमजोर तिमाही के होने के बाद भी बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत रही है। ग्रॉस और नेट स्लिपेज ज्यादा नहीं बढ़े। हालांकि, RBI के निर्देश पर एग्री लोन पोर्टफोलियो पर एक बार में 12.8 अरब रुपये का प्रोविजन करना पड़ा, जिससे क्रेडिट कॉस्ट बढ़ी।
ब्रोकरेज ने बताया कि पहले Axis Bank के साथ भी ऐसी ही स्थिति आ चुकी है, जब उस बैंक के कुछ लोन प्रायोरिटी कैटेगरी से बाहर कर दिए गए थे। अब फिलहाल शेयर में गिरावट दर्ज हो रही है, लेकिन मजबूत फंडामेंटल्स, अच्छी ग्रोथ और स्थिर एसेट क्वालिटी के कारण आनंद राठी को ICICI बैंक पर भरोसा है। ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में यह शेयर 1700 रुपये के पार जा सकता है।
विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक: रिकॉर्ड्स की बरसात, लेकिन जीत तक नहीं पहुंच सकी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास: भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती, इंदौर में 41 रन से हराया
स्पेन में हाई स्पीड ट्रेनों की भीषण टक्कर: 21 लोगों की मौत, 73 घायल, करीब 500 यात्री थे सवार
महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर नीतीश रेड्डी, भस्म आरती में लिया बाबा का आशीर्वाद
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/19/hdfc-icici-2026-01-19-14-44-46.webp)