कॉर्डोबा प्रांत में बड़ा रेल हादसा, राहत-बचाव जारी, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
मैड्रिड । स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में रविवार रात एक दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। यहां दो हाई स्पीड ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 73 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, हादसे के वक्त दोनों ट्रेनों में मिलाकर करीब 500 यात्री सवार थे। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
पटरी से उतरी ट्रेन दूसरी लाइन पर पहुंची, AVE ट्रेन से टकराव
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। नियंत्रण खोने के बाद यह ट्रेन पास की दूसरी लाइन पर चली गई, जहां उसी समय मैड्रिड–हुएलवा रूट पर चल रही AVE हाई स्पीड ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान: बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
स्पेन के स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैंज ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और सभी घायलों को नजदीकी छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीमें लगातार इलाज में जुटी हैं और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया: भूकंप जैसा झटका महसूस हुआ
हादसे के समय ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने उस भयावह क्षण को याद करते हुए बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि भूकंप जैसा झटका लगा। एक यात्री जिमेनेज के अनुसार, ट्रेन शाम करीब 6:40 बजे अपने तय समय पर मलागा से रवाना हुई थी। कुछ ही देर बाद अचानक जोरदार झटका महसूस हुआ और ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे के बाद ट्रेन के आखिरी दो डिब्बे पूरी तरह पटरी से उतर गए, जिनमें से एक डिब्बा पलट भी गया।
हथौड़ों से तोड़ी गईं खिड़कियां, धुएं से फैली दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों को बाहर निकालने के लिए आपातकालीन हथौड़ों से खिड़कियां तोड़ी गईं। इस दौरान खिड़कियों से बाहर निकलते समय कई यात्रियों को चोटें आईं। कुछ यात्रियों ने ट्रेन के अंदर धुआं भरने की शिकायत भी की, जिससे दहशत और बढ़ गई। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा सहमे हुए नजर आए।
बड़ा सवाल: हाई स्पीड नेटवर्क की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद स्पेन के हाई स्पीड रेल नेटवर्क की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यूरोप में स्पेन का हाई स्पीड रेल सिस्टम दुनिया के सबसे आधुनिक और सुरक्षित नेटवर्क में गिना जाता है। ऐसे में दो ट्रेनों की टक्कर ने तकनीकी खामी, सिग्नल फेल्योर या मानवीय चूक की आशंका को जन्म दिया है। रेलवे प्रशासन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी संभावित कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
राहत-बचाव कार्य जारी, जांच पर टिकी निगाहें
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस और चिकित्सा टीमें मौके पर पहुंच गईं। मलबे में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्पेन सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। पूरे देश में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है और लोग जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी बड़ी त्रासदी कैसे हुई।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/19/spain-train-accident-2026-01-19-12-26-24.jpg)