इंडिगो की बेंगलुरु–नवी मुंबई फ्लाइट ने रचा नया अध्याय, मुंबई को मिला नया हवाई प्रवेश द्वार

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह वाणिज्यिक उड़ानों का औपचारिक संचालन शुरू हो गया। इस ऐतिहासिक क्षण के साथ ही नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के विमानन मानचित्र पर पूरी तरह स्थापित हो गया। सुबह पहली कमर्शियल फ्लाइट ने जैसे ही रनवे को छुआ, एयरपोर्ट पर वॉटर कैनन सलामी देकर विमान का भव्य स्वागत किया गया। यह पहला विमान इंडिगो एयरलाइन का था, जो बेंगलुरु से उड़ान भरकर नवी मुंबई पहुंचा।

पहली लैंडिंग बनी ऐतिहासिक पल

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह पहली वाणिज्यिक लैंडिंग थी, जिसने वर्षों से चले आ रहे इंतजार को समाप्त कर दिया। जैसे ही इंडिगो का विमान रनवे पर उतरा, एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड की ओर से वॉटर कैनन सलामी दी गई। इस ऐतिहासिक पल का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से चर्चा में है। इस अवसर पर गौतम अडाणी स्वयं एयरपोर्ट परिसर में मौजूद रहे और उन्होंने इस उपलब्धि को मुंबई और देश के विमानन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया।

मुंबई के लिए सिर्फ एयरपोर्ट नहीं, भावनात्मक क्षण

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होना केवल विमानन उद्योग की उपलब्धि नहीं है, बल्कि उन यात्रियों के लिए भी एक भावनात्मक क्षण रहा, जो पहले ही दिन इस एयरपोर्ट से यात्रा कर इतिहास का हिस्सा बने। लंबे समय से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए इस एयरपोर्ट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी होती दिख रही है।

Navi Mumbai International Airport set for September launch; IndiGo and  Akasa Air to lead Operations | Urban Transport News

प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का औपचारिक उद्घाटन किया था। इसके साथ ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस एयरपोर्ट की परिकल्पना महाराष्ट्र के नगर एवं औद्योगिक विकास निगम सिडको ने वर्ष 1997 में की थी, ताकि मुंबई के मुख्य हवाई अड्डे पर बढ़ते यात्री भार को संतुलित किया जा सके।

21 साल बाद साकार हुआ सपना

इस एयरपोर्ट का सपना तब साकार होना शुरू हुआ, जब वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी। इसके बाद वर्ष 2021 से अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड, जो अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है, ने इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन की जिम्मेदारी संभाली।

बस कुछ घंटे और… नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरेगा विमान,  पहले दिन 15 फ्लाइट्स करेंगी टेक-ऑफ; देखें पूरा शेड्यूल - India TV Hindi

शुरुआती चरण में 15 घरेलू उड़ानें

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरुआती चरण में प्रतिदिन 15 घरेलू उड़ानों का संचालन किया जाएगा। पहले ही दिन यह एयरपोर्ट देश के 9 प्रमुख शहरों से जुड़ गया है। करीब 12 घंटे के उड़ान शेड्यूल के तहत यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी। आने वाले समय में उड़ानों की संख्या में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की जाएगी।

19,650 करोड़ की लागत, 65 एकड़ नहीं बल्कि 1160 हेक्टेयर में फैला

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण करीब 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट लगभग 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। पहले चरण में एक अत्याधुनिक टर्मिनल और एक रनवे शामिल है, जिसकी वार्षिक यात्री संचालन क्षमता करीब 2 करोड़ यात्रियों की है।

भविष्य में 9 करोड़ यात्रियों की क्षमता

इस एयरपोर्ट के सभी पांच चरण पूरे होने के बाद इसकी क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। कार्गो टर्मिनल, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और अतिरिक्त टर्मिनल के साथ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रति वर्ष लगभग 9 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। इसे मुंबई का नया हवाई प्रवेश द्वार भी कहा जा रहा है, जो देश और दुनिया को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।

मुंबई और देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से न केवल हवाई यातायात सुगम होगा, बल्कि रोजगार, व्यापार, पर्यटन और लॉजिस्टिक्स को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। यह एयरपोर्ट आने वाले वर्षों में पश्चिमी भारत के आर्थिक विकास का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचे: भारत माता को पुष्पांजलि, जनसंघ–भाजपा की वैचारिक यात्रा का अवलोकन

भारतीय राजनीति के कीर्तिस्‍तंभ भारत रत्‍न अटल जी — सुरेश पचौरी

अटल स्मृति वर्ष : विचार जो अटल थे, संकल्प जो मोदी जी ने साकार किए — हेमन्त खण्‍डेलवाल

अटलजी ने जब कहा: ‘तुम्हें दवा की पड़ी है, बालक बहुत दूर से मिलने आए हैं…’