गडकरी के नेतृत्व में सड़क कनेक्टिविटी से प्रदेश को मिल रहा विकास का नया आयाम
बदनावर/भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में आयोजित ऐतिहासिक लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने जोशीले और दूरदर्शी संबोधन में प्रदेश के भविष्य का स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी क्रांतिकारी योजना के पीछे किसी एक शख्सियत का नाम जुड़ा है, तो वह हैं नितिन गडकरी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “गडकरी जी ने हमें चतुर्भुज योजना दी, राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात दी और प्रदेश में सड़क विकास की नई परिभाषा गढ़ी।”
सड़क से अंतरिक्ष तक विकसित होता भारत
अपने भाषण में डॉ. यादव ने ‘आजादी के अमृतकाल’ का उल्लेख करते हुए कहा, “आज रेल से लेकर रोड तक, अंतरिक्ष से लेकर समुद्र तक जो कार्य हो रहे हैं, वे भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाएंगे।” मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस तेज़ गति से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास से किसान, उद्योगपति और युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर सामने आएंगे।
बदनावर महानगर की ओर
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बदनावर और धार जिले के भविष्य की भी झलक दी। उन्होंने कहा, “धार जिले में समय करवट ले रहा है। बदनावर अब महानगर की श्रेणी में आने को तैयार है। जिला प्रशासन पहले से तैयार रहे। यह बड़नगर, नागदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, पीथमपुर, मक्सी जैसे शहरों के साथ मिलकर एक मेट्रोपोलिटन क्लस्टर बन जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल और उसके आसपास के चार जिले — नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन और सीहोर — मिलकर एक और मेट्रोपोलिटन शहर का रूप लेंगे।
10 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का लोकार्पण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि आज के ही दिन प्रदेश में 388 किलोमीटर लंबी 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ है, जिसकी कुल लागत 1,153 करोड़ रुपये है। इस निवेश से प्रदेश को लॉजिस्टिक और पर्यटन दोनों में जबरदस्त फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उज्जैन-बदनावर हाईवे का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह मार्ग भविष्य में गुजरात से मध्यप्रदेश के कनेक्शन को मजबूत करेगा। साथ ही यह सोमनाथ, उज्जैन और ओंकारेश्वर जैसे ज्योतिर्लिंग स्थलों को जोड़ने में मददगार होगा। सिंहस्थ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में यह सड़क मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
गडकरी और राज्य सरकार की साझा सोच
इस भव्य आयोजन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मंच साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की साझा सोच और समर्पण से ही यह संभव हो पाया है। सड़क, फ्लाईओवर और हाइवे के साथ प्रदेश का काया-कल्प हो रहा है।
इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!