Trending News

April 25, 2025 8:49 AM

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 से अधिक नक्सली ढेर

"chhattisgarh-dantewada-bijapur-naxal-encounter-5-killed"

500 जवानों ने किया नक्सलियों को घेरा, 3 शव और हथियार बरामद

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में 5 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। अब तक पुलिस को 3 शवों के साथ इंसास राइफलें और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ इंद्रावती नदी के पार स्थित घने जंगलों में हो रही है, जहां बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी।

500 जवानों की विशेष घेराबंदी, मुठभेड़ जारी

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की खबर पर करीब 500 जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से एक विशेष रणनीति के तहत नक्सलियों के गढ़ में घुसकर यह कार्रवाई शुरू की। 25 मार्च की सुबह 8 बजे से फायरिंग जारी है और अभी तक मुठभेड़ पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जब तक सर्च ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकती।

सूचना पर आधारित विशेष ऑपरेशन

खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने यह ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार नक्सली बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। इसी के आधार पर फोर्स ने बीते दिन ही रणनीतिक तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी। आज सुबह फोर्स और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ और दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और बीजापुर एसपी आरके बर्मन ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ अभी जारी है। सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।

चार दिन पहले इसी इलाके में 30 नक्सली मारे गए थे

यह इलाका पहले भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच टकराव का केंद्र रहा है। चार दिन पहले, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर दो अलग-अलग मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए थे। इनमें 26 नक्सली दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर और 4 नक्सली कांकेर जिले में मारे गए थे। यह हमला नक्सलियों के “टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC)” के दौरान हुआ था, जब वे भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान हाल ही में सरेंडर किए गए नक्सली दिनेश मोड़ियाम की निशानदेही पर चलाया गया था। दिनेश ने सुरक्षाबलों को बताया था कि नक्सली इस इलाके में अपने बड़े नेताओं के साथ किसी विशेष रणनीति पर काम कर रहे थे। इसी इनपुट के आधार पर फोर्स ने सटीक कार्रवाई की और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया।

ऑपरेशन के नतीजे पर टिकी नजरें

सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों का नुकसान और अधिक हो सकता है। जंगलों में अभी भी सघन तलाशी अभियान जारी है। पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें ऑपरेशन की निगरानी कर रही हैं। जैसे ही ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त होगा, तब और अधिक जानकारी सामने आ सकती है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram