Trending News

April 26, 2025 10:01 PM

उज्जैन के पास बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग, यात्रियों ने तोड़े कोच के कांच

bilaspur-bikaner-express-fire-ujjain-train-stopped

उज्जैन।
शनिवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई जब बिलासपुर से बीकानेर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई। घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के पास नागझिरी स्टेशन के करीब हुई। धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया।

आग लगते ही ट्रेन के यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, आग बी-5 कोच में लगी थी। आग की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों ने खुद ही कोच के कांच तोड़ दिए ताकि धुआं बाहर निकल सके और लोग कोच से सुरक्षित बाहर निकल सकें।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, ट्रेन को तुरंत रोका गया और दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रेलवे प्रशासन की प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में शिफ्ट कर दिया गया और बाद में ट्रेन को वैकल्पिक इंजन के जरिए रवाना किया गया।

घटना के बाद रेलवे अधिकारियों, GRP और RPF की टीम मौके पर पहुंची और कोच को अलग कर बाकी ट्रेन को सुरक्षित स्टेशन तक पहुंचाया गया।

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और रेलवे की ओर से दी जा रही सूचनाओं पर विश्वास करें।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram