हैदराबाद।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात टाइटंस (GT) के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और टीम ने 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया।
गुजरात टाइटंस की ओर से ओपनिंग करने आए साई सुदर्शन बड़ी पारी खेलने की उम्मीद के साथ उतरे थे, लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया सनराइजर्स के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने, जिन्होंने एक शानदार गेंद पर साई सुदर्शन को फील्डर के हाथों कैच आउट कराया। शमी की गेंदबाज़ी शुरू से ही कसी हुई रही, और उन्होंने पावरप्ले में दबाव बनाते हुए ये अहम विकेट झटक लिया।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरुआत में थोड़ी धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने संभलकर खेलते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन ने कुछ उपयोगी रन जोड़े, जबकि अंत में अब्दुल समद ने तेजी से रन बनाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए विकेट भी झटके।
गुजरात को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 153 रनों की दरकार है, लेकिन शुरुआती झटका लगने से टीम पर दबाव बढ़ गया है। कप्तान शुभमन गिल अब क्रीज़ पर डटे हुए हैं और उन्हें साथी बल्लेबाज़ से सहयोग की ज़रूरत है ताकि टीम को स्थिरता मिल सके।
दूसरी ओर, SRH की टीम अपने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से उत्साहित है और शुरुआती विकेट के बाद उनका हौसला और बढ़ गया है। अब देखना यह होगा कि क्या गुजरात की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या हैदराबाद की गेंदबाज़ी एक बार फिर मैच पर अपना दबदबा बना लेती है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा।
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!